67 साल की उम्र में फिट होकर ख़ुद को अनुपम खेर ने दिया शानदार गिफ्ट, लोगों ने कहा- माचो मैन

भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर आज अपना 67वां जन्मदिन (Anupam Kher Birthday) मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने दो फोटोज़ भी शेयर की हैं, साथ में उन्होंने लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है, जो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेज़ी से वायरल भी हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins

भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर आज अपना 67वां जन्मदिन (Anupam Kher Birthday) मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने दो फोटोज़ भी शेयर की हैं, साथ में उन्होंने लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है, जो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेज़ी से वायरल भी हो रही है. उनके फैंस को ये फोटो बहुत ही ज़्यादा पसंद भी आ रही है. जन्मदिन के मौके पर अनुपम खेर ने एक लम्बा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए अपने ट्रांसफॉर्मेशन की झलक दिखाई है. इस फोटो में अनुपम जबर्दस्त लुक में नज़र आ रहे हैं. एक दम यंग और एनर्जेटिंक लग रहे हैं.

तस्वीर देखें

अनुपम खेर का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन (Anupam Kher Transformation) देखकर हर कोई दंग है. सोशल मीडिया के यूज़र्स के लोगों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मेशन का प्रोसेस वह काफी लम्बे समय पहले ही शुरू कर चुके थे और धीरे-धीरे मेहनत करके ही उन्होंने अपने अंदर बदलाव लाने की पूरी कोशिश की. इसी के साथ उन्होंने खुद को ही जन्मदिन की बधाई दे डाली है. अनुपम खेर के इस अंदाज को देखकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

इस पोस्ट को अनुपम खेर ने फेसबुक, इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे लोग बहुत ही ज़्यादा पसंद कर रहे हैं. इस फोटो को देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स बहुत ही ज़्यादा कमेंट्स कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray की Nashik सभा में गूंजी Bal Thackeray की AI आवाज | NDTV India