इंसानों जैसे दांतों वाली अजीबोगरीब मछली को देख लोगों के उड़े होश, महिला ने Video शेयर कर पूछा इसका नाम

ब्राजील के पाउला मोरेरा को एक ऐसी मछली मिली है. जिसके मुंह में इंसानों जैसे दांत हैं. जब पाउला ने उसे देखा तो हैरान रह गईं और तुरंत उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर शेयर कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इंसानों जैसे दांतों वाली अजीबोगरीब मछली को देख लोगों के उड़े होश

Fish with Human like Teeth: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद भी हमें अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होता. अजीबोगरीब जीव-जंतु देखने को मिलते हैं, जिनके बारे में न तो पहले हमने कभी सुना होता है और न ही उन्हें पहले देखा होता है. अब सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब मछली का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. दरअसल, ब्राजील के पाउला मोरेरा को एक ऐसी मछली मिली है. जिसके मुंह में इंसानों जैसे दांत हैं. जब पाउला ने उसे देखा तो हैरान रह गईं और तुरंत उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर शेयर कर दिया. जब ये वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स भी इस मछली की जानकारी जुटाने में लग गए और पता लगाने लगे की आखिर इस मछली का नाम क्या है.

आमतौर पर बाज़ारों में बिकने वाली मछलियों में ऐसे दांत नहीं पाए जाते हैं. यह मछली काफी अनोखी और अजीब है. जिसे देखने के बाद यूजर्स भी कमेंट करके अपनी राय के साथ-साथ रिएक्शन भी दे रहे हैं. कुछ तो मछली के दांतों की डिमांड भी कर रहे हैं, ताकि वो इसे किीस इंसान के मुंह में लगाने के लिए इस्तेमाल कर सकें. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला अपने हाथों से मछली के दांत दिखाते हुए नज़र आ रही है. डेली स्टार से बात करते हुए महिला ने बताया कि यह मछली उन तीन मछलियों में से एक थी, जिसे उनके परिवार ने 30 दिसंबर को अपनी दादी के साथ समुद्र किनारे सैर के बाद 49 डॉलर (4 हज़ार रुपये में खरीदा था. उस वक्त हमने इसकी खासियत पर ध्यान नहीं दिया था.

देखें Video:

लेकिन जब मैंने इसे ध्यान से देखा तो मैं हैरान रह गई. जो एक ही समय में मुझे बहुत अजीब और बहुत फनी दोनों ही लगी. इसलिए मैंने अपने फोन से इसका वीडियो बना लिया और इंटरनेट पर शेयर कर दिया. अब ये वीडियो वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस रील को इंस्टाग्राम पर @paulamoreiraor नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- ऐंटीटा ईस में पोर्टो वेल्हो समुद्र तट पर पाया गया. क्या किसी को पता है कि यह किस प्रकार की मछली है? इस वीडियो को अबतक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और करीब 60 हज़ार बार लाइक किया जा चुका है. 

वीडियो पर यूजर्स ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने मछली का नाम बताते हुए लिखा- ये टूथपिक है. इसे आर्कोसर्गस प्रोटीओसेफालस (Archosargus Proteocephalus) भी कहते हैं. दूसरे ने मज़ाक में लिखा- उसके दांत मुझसे बेहतर हैं. तीसरे ने कहा- अगर कोई इसके दांतों को नहीं लेता है तो मैं इसे अपनी सास के लिए ले जाऊंगा. 

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
UP Elections 2025 को लेकर Swami Avimukteshwarananda का बड़ा ऐलान, बोले- 'सभी 403 सीटों पर...'
Topics mentioned in this article