हवाई जहाज से बादलों में चमकती बिजली का अद्भुत नज़ारा देख फटी रह जाएंगी आंखें, जैसे आकाश में हो रही आतिशबाजी...

मंत्रमुग्ध कर देने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर parampreeeeet नाम के यूजर ने शेयर किया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हवाई जहाज से बादलों में चमकती बिजली का अद्भुत नज़ारा देख फटी रह जाएंगी आंखें

एक हवाई जहाज़ से गरजते बादलों के बीच चमकती बिजली को दिखाने वाले एक हैरान कर देने वाले वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. मंत्रमुग्ध कर देने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर parampreeeeet नाम के यूजर ने शेयर किया था.

वीडियो पर नज़र आ रहे टेक्स्ट में लिखा है, "क्या आपने कभी सोचा है कि 35,000 फीट की ऊंचाई पर तूफान कैसा दिखता है?" क्लिप खुलती है और आकाश में बिजली के तेज झटके दिखाई देते हैं. इस गड़गड़ाहट ने कई लोगों को हैरान कर दिया है.

देखें Video:

यह पोस्ट 8 जून को शेयर किया गया था. शेयर होने के बाद से यह 57 हजार से ज्यादा लाइक्स के साथ वायरल हो गया है. कई लोग कमेंट सेक्शन में वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- "यह पूरी तरह से हल्की-फुल्की पार्टी चल रही है."

दूसरे ने कहा, "यह बहुत डरावना है!" तीसरे ने लिखा, "यह सचमुच आकाश में आतिशबाजी की तरह है." चौथे ने शेयर किया, "वहां एक संगीत कार्यक्रम चल रहा है." पांचवे ने मजाक में लिखा, "कोई उन बादलों में टॉर्च लेकर इधर-उधर भाग रहा है." छठे ने कहा, "यह बिल्कुल पागलपन है."
 

Featured Video Of The Day
Digital Arrest Scam: एक वीडियो कॉल और बैंक अकाउंट साफ? ऑनलाइन खतरे से कैसे बचेंगे?
Topics mentioned in this article