2025 में कई छुट्टियां खा जाएगा संडे, मिलेंगे कई लॉन्‍ग वीकेंड, देख लीजिए त्योहारों का पूरा गुणा गणित

2025 में सार्वजनिक छुट्टियों का एक चौथाई हिस्सा वीकेंड पर पड़ेगा, जिसमें छह छुट्टियां शनिवार या रविवार को पड़ेंगी. आइए 2025 की छुट्टियों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
2025 में इस दिन पड़ेंगे दिवाली, दशहरा और ईद जैसे त्योहार

Festival Calendar 2025: भारत अलग-अलग धर्मों को अपने अंदर समेटे हुए है, ऐसे में त्योहार भी ढेर सारे होते हैं. हर धर्म के अलग-अलग त्योहार और कुछ राष्ट्रीय त्योहार ऐसे में छुट्टियों की लिस्ट भी लंबी हो जाती है. भारत में छुट्टियां भी अलग-अलग कैटेगरी में बंटी हुई हैं, जिसमें सरकारी और सार्वजनिक अवकाश, नेशनल हॉलीडे और बैंक हॉलीडे शामिल हैं. 2025 में सार्वजनिक छुट्टियों का एक चौथाई हिस्सा वीकेंड पर पड़ेगा, जिसमें छह छुट्टियां शनिवार या रविवार को पड़ेंगी. आइए 2025 की छुट्टियों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं, जो इन सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

2025 में छुट्टियों की लिस्ट

रविवार को पड़ने वाली प्रमुख छुट्टियों में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), रामनवमी (6 अप्रैल) और मोहर्रम (6 जुलाई) शामिल हैं. शनिवार को बकरीद (7 जून), रक्षा बंधन (9 अगस्त) और जन्माष्टमी (16 अगस्त) हैं. इस बीच, ईद-उल-फितर (31 मार्च), डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती (14 अप्रैल), बुद्ध पूर्णिमा (12 मई) और दिवाली (20 अक्टूबर) जैसी अहम छुट्टियां सोमवार को पड़ेंगी, जिससे लंबे वीकेंड मिलेंगे.

गजब:- डांस करने के लिए पेड़ पर चढ़ गई महिला, धड़ल्ले से वायरल हो रहा है Video

कुछ छुट्टियां हफ्ते में पांच दिन काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ा ब्रेक लेकर आएंगी. उदाहरण के लिए, गुरुवार, 13 मार्च को होलिका दहन और शुक्रवार, 14 मार्च को होली, उसके बाद वीकेंड यानी चार दिन की छुट्टी होगी. इसी तरह, स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को पड़ेगा, जबकि जन्माष्टमी (16 अगस्त) शनिवार को है, जिससे एक और लंबा वीकेंड होगा.

गजब:- ये है टाइटैनिक जहाज से 5 गुना बड़ा दुनिया का सबसे विशाल क्रूज शिप, सुविधाएं जान हो जाएंगे हैरान

अक्टूबर में त्योहारी सीजन भी लंबी छुट्टियां लेकर आएगा. महानवमी बुधवार, 1 अक्टूबर को होगी, उसके बाद गुरुवार, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और विजयादशमी होगी. दिवाली सप्ताह के दौरान, 20 अक्टूबर (दिवाली), 22 अक्टूबर (गोवर्धन पूजा) और 23 अक्टूबर (भैया दूज/चित्रगुप्त जयंती) को छुट्टियां होंगी, जिससे केवल 21 अक्टूबर को वर्किंग डे रहेगा.

गजब:- भारत में रविवार को ही क्यों होती है छुट्टी? जानें 134 साल पुराने आंदोलन की कहानी

2025 में अन्य छुट्टियों में हज़रत अली का जन्मदिन (14 जनवरी), महाशिवरात्रि (26 फ़रवरी), महावीर जयंती (10 अप्रैल), गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा (5 नवंबर) और क्रिसमस (25 दिसंबर) शामिल हैं. अगले साल 31 प्रतिबंधित छुट्टियों में से पांच शुक्रवार को, चार शनिवार को और चार रविवार को पड़ेंगी.

Advertisement

ये भी देखें:- आंटी और सांप का क्लेश

Featured Video Of The Day
Election Commission On Bihar SIR Controversy: 'PPT बनाकर गलत आंकड़े देना संविधान के विरुद्ध'