इस अनोखे मैथ्स टेस्ट को देख खत्म हो जाएगा सब्जेक्ट का खौफ, मजेदार जवाब पढ़ लोटपोट हुए लोग, देखें वीडियो

इंटरनेट पर इन दिनों वायरल एक मैथ्स टेस्ट की शीट देख कर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. टेस्ट में पूछे गए सवाल का फनी जवाब पढ़कर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस अनोखे मैथ्स टेस्ट को देख कर खत्म हो जाएगा सब्जेक्ट का खौफ

स्कूल के हसीन दिनों को याद कर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. यादों के बस्ते में सुहाने पलों के अलावा कुछ और ढूंढने की कोशिश करने पर बहुतों को मैथमेटिक्स सब्जेक्ट और उसे पढ़ाने वाले टीचर की याद आ सकती है. यह एक ऐसा विषय है जहां बहुत लोगों को सिर खुजलाने की जरूरत पड़ जाती है. स्कूली दिनों में मैथमेटिक्स टीचर और विषय दोनों का ही खौफ बच्चों के अंदर रहता है. मैथ्स टीचर पर एक से एक मीम बनते रहते हैं, जैसे कि बारिश में भी इस विषय की क्लास लेने के लिए सर जी तैयार रहते हैं. जब सब्जेक्ट का इतना खौफ हो तो टेस्ट में तो निश्चित ही किसी के भी पसीने छूट जाएं, लेकिन इंटरनेट पर इन दिनों वायरल एक मैथ्स टेस्ट की शीट देख कर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. टेस्ट में पूछे गए सवाल का फनी जवाब पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

यहां देखें पोस्ट

'गणित क्या है?'

सोशल मीडिया पर वायरल मैथ्स टेस्ट शीट में सवाल पूछा गया है कि, गणित क्या है? इस सवाल का जवाब पढ़कर लोगों की हंसी छूट जा रही है. इस प्रश्न के उत्तर में लिखा गया है कि, गणित एक ऐसा विषय है जिसमें त्रिभूज साफ तौर पर दिखाई देने के बाद भी साबित करना पड़ता है कि यह एक ट्राईएंगल है. मैथ्स टेस्ट में पूछे गए इस सवाल को उदाहरण के साथ समझाने के लिए कहा गया है. उदाहरण के साथ इस सवाल का जवाब दिया गया है. क्रिएटर03319 नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने यह पोस्ट शेयर किया, जो अब खूब वायरल हो चुका है. मैथ्स टेस्ट शीट पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम यूजर ने कैप्शन में लिखा है, "मैथ्स का टेस्ट कभी ऐसे दिया है?"

Advertisement

यूजर्स ने क्रैक किए जोक्स

मैथ्स टेस्ट के सवाल और जवाब से जुड़ा यह पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को टेस्ट के सवाल का मजेदार जवाब खूब पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम पर इस रील को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 16 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है और इसे अन्य 16 हजार से ज्यादा यूजर्स के साथ शेयर किया है. कमेंट सेक्शन में इस पोस्ट पर यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. मैथ्स पर जोक क्रैक करते हुए एक यूजर ने लिखा, "गणित एक ऐसा विषय है, जिसके शिक्षक हमेशा स्कूल जाते हैं. भले ही उस समय हमारे यहां बाढ़ आ रही होती है."

Advertisement

ये भी देखेंः- मक्का में दिखा कुदरत का अनोखा रूप

Featured Video Of The Day
Christmas 2025 Celebrations: जानें इस साल क्रिसमस पर क्या कुछ रहा ख़ास?