रात में सड़क पर फेंकी हुई सब्जियां और फल उठाते दिखे पापा और बेटा, परिवार के लिए पिता का संघर्ष देख झकझोर उठेगा दिल

पिता और बेटे को इस हाल में देखकर हमें एहसास होता है कि हम कितने खुशनसीब हैं कि कम से कम हमारे पास दो वक्त का अच्छा खाना तो है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रात में सड़क पर फेंकी हुई सब्जियां और फल उठाते दिखे पापा और बेटा

बचपन में ज्यादातर माता-पिता अपने बच्चों को यही सिखाते हैं कि जितना हमारे पास है, उसी में खुश रहना चाहिए क्योंकि बहुत से लोगों के पास तो शायद वो भी नहीं होता. जिस लाइफ से हम परेशान रहते हैं या जो लाइफ हमें बोरिंग लगती है, वह किसी और के लिए ड्रीम लाइफ भी हो सकती है. हम में से ज्यादातर लोग ऐसे हैं, जो दिनभर की थकान और काम के बाद जब घर लौटते हैं तो उनके लिए खाना बना होता है, फ्रिज में ताज़े फल रखे होते हैं और गर्मी में एसी की ठंडी हवा भी मिलती है. लेकिन, बहुत से लोगों की लाइफ ऐसी भी है जिन्हें ये रोजमर्रा की चीजें भी नसीब नहीं होतीं और जो थोड़ा बहुत मिल भी जाता है उसके लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ता है.

इंटरनेट पर एक ऐसा ही एक इमोशनल वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देख किसी की भी रूह हिल जाएगी. वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स अपने बच्चे के साथ सड़क किनारे बैठा है. उसके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही है. जैसे वह किसी के आने का इंतज़ार कर रहा हो. अचानक वह उठ खड़ा होता है और अगले ही पल जो होता है वह देख किसी की भी आंखों में आंसू आ जाएंगे.

आप देखेंगे कि वह शख्स सड़क पर गिरीं हुईं सब्जियां उठाने लगता है, जो कुछ देर पहले ही एक सब्जी वाला फेंक कर गया होता है. जिसे देख ऐसा लग रहा है कि वह शख्स अपने बेटे के साथ इसी सब्जी वाले का इंतज़ार कर रहा था. और वह हर रोज़ इसी उम्मीद में वहां बैठता होगा कि कब कोई ठेले वाला आए और अपनी खराब सब्जियां वहां फेंक कर जाए, ताकि वह उनमें से जो ठीक-ठाक हो, उन्हें घर ले जाकर अपने परिवार के साथ खा सके.

Advertisement

देखें Video:

Advertisement

पिता और बेटे को इस हाल में देखकर हमें एहसास होता है कि हम कितने खुशनसीब हैं कि कम से कम हमारे पास दो वक्त का अच्छा खाना तो है. आप देखेंगे कि वह शख्स उन फेंकी हुई सब्जियों को एक बोरी में डालकर अपनी साइकिल पर रखता है और घर की ओर चल पड़ता है. आत्मा को झकझोर कर रख देने वाला ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @frames_n_fork नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों इमोशनल कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा- इस वीडियो को देखने के बाद मेरी आत्मा हिल गई - एक पिता और उसका छोटा सा बेटा चुपचाप इंतजार कर रहे थे, सिर्फ एक विक्रेता द्वारा फेंके गए बचे हुए फलों को उठाने के लिए... सिर्फ जीवित रहने के लिए. दूसरे यूजर ने लिखा- मैं जानना चाहता हूं, आपने पिता और बेटे की मदद कैसे की? तीसरे यूजर ने लिखा- केवल इस तरह की रीलें ही मुझे याद दिलाती हैं कि मैं कितना भाग्यशाली हूं. चौथे यूजर ने लिखा- मैं कामना करता हूं कि भगवान मुझे इतना अमीर बना दें कि मैं हर जरूरतमंद की मदद कर सकूं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: कनाडा के तट पर दिखा रहस्यमयी ब्लैक आइसबर्ग, वायरल तस्वीर देख दंग रह गए लोग, बोले- ये तो कोई अजूबा है

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Raj Thackeray-Uddhav Thackeray Rally: उद्धव-राज साथ आ गए, लेकिन आगे क्या | Maharashtra Politics
Topics mentioned in this article