Papa Bete Ka Rishta: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता और बेटे के रिश्ते की वो झलक नजर आ रही है, जिसे हर बेटा महसूस कर सकता है. ये वीडियो सिर्फ 14 सेकंड का है, लेकिन इसमें भावनाएं, कॉमेडी और सच्चाई तीनों कूट-कूटकर भरी हैं. वीडियो में एक बेटा अपने पिता को बाइक पर बैठाकर कहीं ले जा रहा होता है, जैसे ही एक कार सामने अचानक ब्रेक मारती है, बेटा बाइक नहीं संभाल पाता और सीधे कार से जा टकराता है. अगला सीन ऐसा है, जिसे देखकर हर कोई या तो हैरान हो जाएगा या फिर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएगा.
पापा को बैठाकर बाइक चला रहा था बेटा (Indian Dad And Son Video)
पीछे की सीट पर बैठे पिता बाइक से उतरते हैं और बिना कुछ सुने अपने बेटे को गर्दन पर एक जोरदार थप्पड़ रसीद कर देते हैं. बेटे की हालत देखकर लगता है कि वह सफाई देने की कोशिश करता है, लेकिन पिता का गुस्सा कम नहीं होता. वह एक और थप्पड़ मारने को हाथ उठाते हैं, पर वीडियो यहीं खत्म हो जाता है. यह घटना किसी डैशकैम में कैद हो गई और अब इंटरनेट पर हर जगह छाई हुई है. यह वीडियो X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल @DriveSmart_IN से शेयर किया गया, जहां लिखा गया, जब भी कोई गलती करता है, तो तुरंत फीडबैक मिलना बहुत फायदेमंद होता है. अब तक इस क्लिप को हजारों व्यूज़ और लाइक्स मिल चुके हैं.
यहां देखें वीडियो
वायरल वीडियो देख हंसी रोक नहीं पाए लोग (father-son viral video)
सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर इस वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं. किसी ने लिखा, पीछे बैठकर हेलमेट लगाया हुआ है... कुछ तो खास है अंकल जी में. एक ने कहा, ये रील है या रियल? वहीं एक यूजर ने तो मजाक में लिखा, ये तो ट्रेलर है, पापा घर जाकर पिक्चर पूरी करेंगे. यह वीडियो भले ही मजाकिया लगे, लेकिन हर बेटे को ये बात कहीं न कहीं छू जाती है. जब पापा पीछे बैठे होते हैं, तो गाड़ी चलाना एक टास्क बन जाता है. स्पीड लिमिट, सीधी सड़क और बिना कोई बहाना...बस ड्राइव करो और गलती न हो ये दुआ करो.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा