यहां खेतों में भालू बने घूम रहे हैं लोग, जानवर तो क्या इंसान भी उल्टे पैर भागने को हुए मजबूर

इन दिनों उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में लोग भालू बने घूम रहे हैं. इसके पीछे की वजह इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई. पढ़ें आखिर क्या है पूरा माजरा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Lakhimpur Farmers Became Bears: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसके बारे में  जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में इन दिनों किसान भालू बने घूम रहे हैं. इसके पीछे की वजह है वहां मंडराते बंदरों का आतंक. बताया जा रहा है कि, अपनी फसल को बंदरों से बचाने के लिए किसान भालू बनने को मजबूर हैं. अब फसल बचाने की उनकी इस टेक्निक पर जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ये कहकर खूब मौज ले रहे हैं कि अगर गलती से बंदर की जगह इंसान ने इन्हें देख लिया तो हार्ट अटैक आना तय है. 

गजब:- खुद को 'हीरो' समझ डांस करते हुए ठुमके लगाने लगा भालू, हीरोइन को देख दिए ऐसे एक्सप्रेशन्स

गजब:- Video: गैराज में मंडरा रहा था जंगली भालू, तभी गाड़ी लेने पहुंचे शख्स की हो गई सिट्टी पिट्टी गुल

खेतों में दौड़-दौड़ कर भगा रहे जानवर (save crops from monkeys)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक शख्स की फोटो और भालू की तरह दिखने वाली एक ड्रेस पहनकर खेत में घूमता नजर आ रहा है, वो भी सिर्फ इसलिए ताकि बंदर फसल बर्बाद ना कर दें. बताया जा रहा है कि, लखीमपुर खीरी जिले के किसान बंदरों के आतंक से परेशान हैं. वहां मंडराती बंदरों की टोली उनकी फसल खराब कर रही है. ऐसे में बचाव के लिए अब किसानों ने ये अनोखा तरीका आजमाया है, जिसकी इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. 

Advertisement

गजब:-  शादी में घुस आया भालू, बड़े मजे से लिया मिठाइयों का स्वाद, देखते रह गए दूल्हा-दुल्हन

गजब:-  चलते सर्कस में ट्रेनर की इस हरकत से भड़का भालू, कमजोर दिल वाले ना देखें VIDEO

फसल बचाने के लिए किसानों ने अपनाया अनोखा तरीका (farmers became bears)

जैसा कि सभी जानते ही हैं कि, फसलों की बुवाई से लेकर कटाई तक किसान खूब मेहनत करते हैं. फसल....महीनों का समय और श्रम लगने के बाद किसान को नसीब होती है. ऐसे में ये बंदरों की टोली उनकी मेहनत पर पानी फेरने के लिए हमेशा घात लगाए बैठे रहते हैं. जहां कुछ लोग भालू बनकर अपनी फसलों को बंदरों से बचाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस स्थिति से बचने के लिए खेतों में बिजूका (पुतला) का इस्तेमाल करते हैं, ताकि जानवरों से फसलों को नष्ट होने से बचाया जा सके. 

Advertisement

ये भी देखें:- पान मसाले की विमल शिकंजी

Featured Video Of The Day
सावरकर के सवाल पर क्या उद्धव के रुख से Congress की बढ़ गई मुश्किलें, महाराष्ट्र में टूट सकती है MVA?