वाह, क्या स्वादिष्ट गाना है... आलू के पराठे पर पूरी फैमिली ने मिलकर बना दिया मज़ेदार सॉन्ग, सुनकर यूजर्स के मुंह में आया पानी

इंस्टाग्राम पर सनमीत कौर नाम के हैंडल से ये वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में एक सरदार फैमिली नजर आएगी. जिनके हाथ में प्लेट भी है और वो खाते खाते गाना गा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
'आलू के पराठे को नजर न लग जाए...' आलू पराठे की शान में गाया गाना, वायरल

गर्मागर्म आलू के पराठे हों, उस पर चम्मच भर मक्खन डला हो और साथ में हो गाढ़ा ताजा दही- भई वाह, ऐसा नाश्ता मिले तो किसकी नियत नहीं डोलेगी और जी भर उसे खाने का मन नहीं करेगा. आलू के पराठे के साथ इस कॉम्बिनेशन में कुछ फेरबदल कर आपने भी पराठे का मजा जरूर लिया होगा. ऐसे कम ही लोग होते हैं जिन्हें आलू के पराठे पसंद नहीं होते और जिन्हें पसंद होते हैं वो इन पराठों को देखकर डाइटिंग वाइटिंग की बातें भी भूल जाते हैं. लेकिन इस पराठा लव पर गाना भी बन जाएगा और वो वायरल भी हो जाएगा ये भला किसने सोचा होगा. आपको ये बात महज शगूफा लग रही है तो आप भी ये वायरल वीडियो देख सकते हैं, वो भी गर्मागर्म आलू के पराठे और दही के साथ.

आलू के पराठे और दही पर सॉन्ग

इंस्टाग्राम पर सनमीत कौर नाम के हैंडल से ये वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में एक सरदार फैमिली नजर आएगी. जिनके हाथ में प्लेट भी है और वो खाते खाते गाना गा रहे हैं. आगे माइक पर एक बंदा खड़ा है जो गाना गा रहा है. गाना सुर और ताल में पूरी तरह बंधा हुआ सुफियाना सा गीत लगता है. लेकिन है आलू के पराठे पर बेस्ड. जिसमें सिंगर आलू के पराठे, मक्खन और दही से खाने का जिक्र कर रहा है. साथ ही ये भी कह रहा है कि डाइटिंग छोड़ कर इसे खाना चाहिए. बीच बीच में पूरी फैमिली भी उसका साथ दे रही है.

देखें Video:

Advertisement

दिलजीत के कॉन्सर्ट का गाना

इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 4 लाख 1 हजार 35 लोग पसंद कर चुके हैं. एक चाय लवर ने कमेंट किया कि इस गाने में चाय भी एड होना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा कि गाना इतना अच्छा है कि इसे दलजीत सिंह के कॉन्सर्ट का सॉन्ग बनवा दो. एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस गाने को सुनने के बाद गर्मागर्म आलू के पराठे खाने का मन कर रहा है.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Ranya Rao Gold Smuggling Case: रन्या राव केस के तार अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़े होने के शक
Topics mentioned in this article