केरल में फंसे F-35 फाइटर जेट का बन गया इंडियन ‘आधार कार्ड’, पोस्ट देख छूटी लोगों की हंसी, जमकर वायरल हो रहे मीम्स

F-35 को भारतीय नागरिक बताने वाला एक वायरल पोस्ट, जिसमें डिजिटल रूप से जनरेट किया गया आधार कार्ड भी नजर आ रहा है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केरल में फंसे F-35 फाइटर जेट के मीम्स वायरल

ब्रिटिश रॉयल नेवी का F-35 फाइटर जेट (F-35 Fighter Jet) करीब 20 दिनों से केरल के तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फंसा हुआ है. उसे अब एयरलिफ्ट कर वापस यूनाइटेड किंगडम ले जाने की तैयारी हो रही है. लेकिन इस बीच उससे जुड़े कई मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस फाइटर जेट का आधार कार्ड भी वायरल हो गया है, जिसे देख लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं है.

जबकि 14 जून से ही F-35 के मीम्स और चुटकुले इंटरनेट पर घूम रहे हैं, लेकिन इसके वापस लौटने की योजना की खबर सामने आने के बाद इंटरनेट पर हंसी-ठिठोली का दौर शुरू हो चुका है. F-35 को भारतीय नागरिक बताने वाला एक वायरल पोस्ट, जिसमें डिजिटल रूप से जनरेट किया गया आधार कार्ड भी नजर आ रहा है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

एक और लोकप्रिय राय है कि "अगर वह F-35 विमान इतने लंबे समय तक गुड़गांव में खड़ा रहता, तो कोई उसके अंदर एक रेस्तरां खोल लेता."

यहां F-35 से जुड़े कुछ और मीम्स और चुटकुले देखें:

इस सप्ताह की शुरुआत में, केरल पर्यटन ने भी इस पोस्ट के साथ F-35 मीम सेलिब्रेशन में भाग लिया.

F-35B , जो HMS प्रिंस ऑफ वेल्स कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का हिस्सा है, केरल के तट से 100 समुद्री मील दूर ऑपरेशन कर रहा था, जब खराब मौसम और कम ईंधन के कारण उसे तिरुवनंतपुरम की ओर आपातकालीन मोड़ना पड़ा. भारतीय वायुसेना ने सुरक्षित लैंडिंग की सुविधा प्रदान की और ईंधन भरने और रसद सहायता भी दी.

Advertisement

लड़ाकू विमान को उड़ान भरने लायक बनाने के कई असफल प्रयासों के बाद, ब्रिटिश रॉयल नेवी के F-35 को आंशिक रूप से विघटित करने के बाद अब भारी-भरकम कार्गो विमान में डालकर यूनाइटेड किंगडम वापस भेजा जा सकता है. तकनीकी विशेषज्ञों और एक टो वेहिकल सहित यूके से 40 सदस्यीय टीम के 5 जुलाई को तिरुवनंतपुरम पहुंचने की उम्मीद है, ताकि रिकवरी ऑपरेशन को अंजाम दिया जा सके.

ये भी पढ़ें: सिर्फ स्कूल ही नहीं, इस टीचर की विदाई पर रोया पूरा गांव, जानें कैसे बीता 22 साल का सफर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kathavachak Controversy: Akhilesh Yadav की सियासी भूल से ब्राह्मण नाराज हो गए? | News@8 |UP Politics
Topics mentioned in this article