मिठाई वाले MOMOS के बाद अब गाजर के हलवे के साथ अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट

सोशल मीडिया पर फ्रूट चाय, मैगी आइसक्रीम रोल और मसाला डोसा आइसक्रीम के बाद अब यूजर्स के सामने गाजर के हलवे वाली आइसक्रीम आई है, जिसे देख यूजर्स अजीबोगरीब रिएक्शन दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
गाजर के हलवे के साथ स्ट्रीट फूड वेंडर का अनूठा एक्सपेरिमेंट देख आप भी रह जाएंगे दंग

बीते लंबे समय से स्ट्रीट फूड वेंडरों को देशभर में खाए जाने वाले सबके पसंदीदा खानों के साथ एक्सपेरिमेंट करते देखा गया है. कई बार ये एक्सपेरिमेंट (Experiments) सटीक बैठ जाते हैं, तो कभी बुरी तरह से फेल (Fail) हो जाते हैं. खाने-पीने के शौक़ीन लोगों का तो काम ही है अलग-अलग प्रकार के Food Combinations बनाना. सोशल मीडिया पर खाने के साथ एक्सपेरिमेंट का ट्रेंड खूब चल रहा है. जहां फूड स्ट्रीट वेंडर्स हर कभी कुछ ना कुछ एक्सपेरिमेंट करते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को गाजर के हलवा से आइसक्रीम बनाते देखा जा रहा है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स पर बढ़चढ़ इस पर अपने अजीबोगरीब रिएक्शन दे रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

इन दिनों स्ट्रीट फूड वेंडरों को फूड्स का फ्यूजन कर नए फूड आइटम इजाद करते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को गाजर के हलवा से आइसक्रीम बनाते देखा जा रहा है. वीडियो में सबसे पहले शख्स प्लेटफॉर्म पर गाजर का हलवा गिराते देखा जा रहा है, इसके बाद वह उसमें क्रीम मिलाता है, फिर उसे ठंडा करते हुए आपस में अच्छी तरह मिलाने लगता है. आखिर में शख्स इसे रोल्स में बना कर ट्रे पर सर्व कर देता है.

तस्वीर में सबसे पहले क्या दिखा, थोड़ा वक्त लगाकर दें जवाब, 99%  लोग कर देते हैं जल्दबाजी

बीते लंबे समय से स्ट्रीट फूड वेंडरों को देशभर में खाए जाने वाले सबके पसंदीदा खानों के साथ एक्सपेरिमेंट करते देखा गया है. इससे पहले सोशल मीडिया पर फ्रूट चाय, मैगी आइसक्रीम रोल और मसाला डोसा आइसक्रीम, मिठाई वाला मोमोज से लेकर ना जाने कितने प्रकार के एक्सपेरिमेंट आपने देखे, सुने या फिर चखे होंगे.

चिड़िया के शिकार को घात लगाए बैठी थी बिल्ली, तभी मिल गया ये इनाम, VIDEO देख हो जाएंगे हंस-हंस के लोटपोट

इन दिनों सोशल मीडिया पर सामने आई गाजर के हलवे की आइसक्रीम ज्यादातर यूजर्स को काफी पंसद आ रही है. गुलाब जामुन आइसक्रीम के बाद यह आइसक्रीम यूजर्स को ज्यादा पसंद आ रही है. वहीं कई बार यूजर्स इन खानों के काफी वियर्ड होने के कारण इसका विरोध भी करते नजर आए हैं.

Advertisement

मुंबई में स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जान्हवी और बहन खुशी, दिखा खास अंदाज

Featured Video Of The Day
Kanpur Blast Update: कानपुर में धमाका, साजिश का कौन आका? | Dekh Raha Hai India | NDTV India
Topics mentioned in this article