इमोशनल कर देगा बेटी संग दिव्यांग पिता का ये डांस, स्कूल फंक्शन में दी दिल छू लेने वाली परफॉर्म

सोशल मीडिया पर इन दिनों पिता और बेटी का एक बेहद खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग इमोशनल भी हो रहे हैं और तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अजय देवगन और आर माधवन की हाल ही में आई मूवी 'शैतान' एक पिता की ताकत दिखा रही है, जो अपने बच्चों की हिफाजत की खातिर 'काली' ताकतों से टकराने से भी नहीं चूकता. फिल्मी पर्दे पर ये ताकत दिखाना आसान है, असल जिंदगी में भी एक पिता की इच्छाशक्ति को दरकिनार नहीं किया जा सकता, जो अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकता है. ट्विटर पर वायरल हो रहा पापा और बेटी का ऐसा ही एक वीडियो हिम्मत की मिसाल दे रहा है, जिसमें अपनी बेटी की खुशी की खातिर एक दिव्यांग पिता मंच पर डांस कर रहा है और बेटी का पूरी शिद्दत से साथ निभा रहा है.

व्हीलचेयर पर डांस

ट्विटर पर फिगेन नाम के ट्विटर हैंडल पर पापा और बेटी का ये खूबसूरत वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ये स्कूल के किसी एनुअल फंक्शन का या किसी कल्चरल फंक्शन का वीडियो है, जिसमें पिता और बेटी की जोड़ी को एक साथ डांस करना है. इस वीडियो में एक पिता नजर आ रहा है, जो खुद व्हीलचेयर पर बैठा है, लेकिन दूसरे पिताओं की तरह अपनी बेटी का पूरी तरह से साथ निभा रहा है. शायद बेटी की ख्वाहिश हो कि वो अपने पिता के साथ डांस करे और पिता ने बिना देर किए ये ख्वाहिश पूरी भी की. इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर हैंडल फिगेन ने लिखा है कि, कुछ पिता अपनी बेटी की खुशी की खातिर कुछ भी कर सकते हैं.

यहां देखें वीडियो

'पापा की बात ही अलग है'

इस वीडियो को बाटू नाम के किसी हैंडल से पहले शेयर किया गया, जिस पर यूजर्स ने इमोशनल होकर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा कि, ये लोग ये मोमेंट कभी नहीं भूल पाएंगे. एक यूजर ने आंसुओं से भरी आंखों वाला इमोजी शेयर किया है. फिगेन के ट्विटर हैंडल पर यूजर्स ने ऐसे बहुत सारे वीडियो शेयर किए हैं, जो पापा की इच्छा शक्ति बताते हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा कि, पापा अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh: Rajnandgaon पुलिस भर्ती रद्द, गड़बड़ी के बाद एक्शन | BREAKING NEWS