ऑटो के पीछे लिखी थी ऐसी बात कि देख खुल गई लोगों की आंखें, बोले- यहीं है जिंदगी में खुश रहने का जरिया

कभी-कभी किसी गाड़ी के पीछे कोई ऐसा कोट या ऐसी बात लिखी होती है, जो जिंदगी का फलसफा सिखा देती है. कुछ ऐसा ही एक ऑटो के पीछे लिखा दिखा, जिसका वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऑटो पर लिखा कोट हुआ वायरल.

ऑटो, ट्रक और कार के पीछे अक्सर ऐसे कोट्स लिखे होते हैं, जो ध्यान खींच लेते हैं. कभी कोई ऐसी बात लिखी होती है, जो गुदगुदा जाती है तो कभी कुछ ऐसा लिखा होता है, जो आंखों में आंसू ले आता है. वहीं कभी-कभी किसी गाड़ी के पीछे कोई ऐसा कोट या ऐसी बात लिखी होती है, जो जिंदगी का फलसफा सिखा देती है. कुछ ऐसा ही एक ऑटो के पीछे लिखा दिखा, जिसका वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है.

ऑटो पर लिखा जिंदगी का फलसफा

वीडियो में पीले और काले रंग वाली एक ऑटो नजर आती है, जिसका सिर्फ पीछे का हिस्सा नजर आ रहा है. ऑटो के पीछे एक कमाल की बात लिखी हुई है, जिसे पढ़ कर लोग न सिर्फ इंप्रेस हो रहे हैं, बल्कि इंस्पायर भी हो रहे हैं. ऑटो के पीछे लिखा है, ‘इन्जॉय एवरी मोमेंट बिकॉज डेथ इज अनएक्सपेक्टेड' यानी जिंदगी के हर पल को खुल कर जियो, क्योंकि मौत अनिश्चित है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों ने कहा ये यूनिवर्सल ट्रूथ है

वीडियो को इंस्टाग्राम पर teja_automobile नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को 8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 6 लाख से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'घर की जिम्मेदारियों के साथ कैसे लाइफ एन्जॉय कर सकते हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सही कहा है.' तीसरे ने लिखा, 'ये है यूनिवर्सल सच है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Nitish Kumar जैसे लोग... Waqf Amendment Bill पर CM पर क्या बोल गए Prashant Kishor | BJP