रिटायर्ड लेक्चरर हैं Pataabi Raman, बोलते हैं फर्राटेदार इंग्लिश
पेशे से ऑटो ड्राइवर...जुबां पर फर्राटेदार अंग्रेजी और दिन-भर पसीना बहाकर लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाना. ये हैं बेंगलुरु के Pataabi Raman. 74 साल की उम्र में भले ही शरीर बुढ़ापे की ओर ढलता जा रहा है, लेकिन इनके इरादे और हिम्मत वक्त के साथ और भी दृढ़ होते जा रहे हैं, जिनके बारे में जानकर शायद आप भी दंग रह जाएं. सोशल मीडिया पर इन दिनों इनकी दी जा रही मिसाल से युवा ये लेकर बुजुर्ग हर कोई प्रभावित हो रहा है. इंटरनेट पर इन दिनों इनसे जुड़ा एक पोस्ट खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे पढ़कर हर कोई हैरान है.
यहां देखें वायरल पोस्ट
Featured Video Of The Day
Trump Vs Zelenskyy: ट्रंप रच रहे ज़ेलेंस्की को हटाने का खेल? | America | Ukraine | NDTV India