एक मोटर से चला दिए 3 सीलिंग फैन, गजब का देसी जुगाड़ देख बोली पब्लिक- बिहार का इंजीनियर होगा

ये देसी जुगाड़ इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें किसी शख्स द्वारा एक मोटर से तीन सीलिंग फैन चलाने का कारनामा कर दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
एक मोटर से चला दिए तीन सीलिंग फैन, देसी जुगाड़ का शानदार वीडियो वायरल

Wonderful Innovation By Jugaad: दुनियाभर में जुगाड़बाजों की कोई कमी नहीं है. लोग अपनी जरूरत के मुताबिक, अपने टैलेंट के बल पर कुछ ऐसा बनाकर तैयार कर देते हैं, जिसको देखकर कई बार खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही देसी जुगाड़ इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसे देखकर लोग शॉक्ड भी हैं और तरह-तरह के तुक्के लगा रहे हैं. वायरल पोस्ट में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स ने एक मोटर से तीन सीलिंग फैन चला दिए, जिसे देखकर कुछ लोग कह रहे हैं कि, जरूर ये बिहार का इंजीनियर होगा.

यहां देखें पोस्ट

Featured Video Of The Day
Iran Viral Video: कार चेज़, फायरिंग और फिर... Anti-Khamenei Protests में Cop Shot Dead