Advertisement

पहले नौकरी से निकाला फिर 6 महीने बाद Boss ने की ऐसी डिमांड, हंस हंस कर लोटपोट हुआ कर्मचारी, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर एक यूजर ने शेयर किया कि, कैसे एक कंपनी ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया था, लेकिन इसके 6 महीने बाद उनके पास जो मेल आया उससे उनकी हंसी छूट गई.

Advertisement
Read Time: 3 mins
नौकरी से निकाले जाने के बाद कंपनी ने पूर्व कर्मचारी से की ऐसी डिमांड, दंग रह गया कर्मचारी

इन दिनों ढेरों लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के डिटेल्स शेयर कर रहे हैं, जिसमें उनके वर्कप्लेस पर आने वाली चुनौतियां भी शामिल हैं. हाल ही में एक Reddit यूजर ने शेयर किया कि, कैसे एक कंपनी ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया था, लेकिन इसके 6 महीने बाद उनके पास जो मेल आया उससे उनकी हंसी छूट गई. यही वजह है कि, यह पोस्ट इतना देखा और शेयर किया जा रहा है.

Reddit पर यूजर ने अपने पुराने बॉस के ईमेल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. हैरानी की बात तो यह है कि, बॉस ने मैसेज के जरिए उनसे उनके लैपटॉप का पासवर्ड मांगा था, जो कि किसी और कर्मचारी को फैक्ट्री रीसेट के बाद दिया जाना था. बॉस ने मेल में ये भी कहा था कि उनके तरफ से दी गई जानकारी को अत्यंत गोपनीयता के साथ रखा जाएगा और इसका इस्तेमाल केवल लैपटॉप को रीसेट करने के लिए किया जाएगा.

यूजर ने Reddit पर लिखा, 'इस मेल से मेरी हंसी छूट गई. बता दूं कि इस कंपनी ने मुझे मैनेजमेंट के लिए बुलाया. मुझे नौकरी मिल गई, लेकिन एक महीने में ही नौकरी चली गई. अब वे कंपनी से मिले मेरे लैपटॉप का पासवर्ड मांग रहे हैं.' 

यहां देखें पोस्ट

Former employer wants my password to the computer I used 6 months after terminating me.
byu/spicyad inantiwork

कई यूजर्स ने इसी तरह के उदाहरण शेयर किए, जबकि अन्य ने कहा कि वे छह महीने के बाद कभी भी पुराना पासवर्ड याद नहीं रख पाएंगे. एक यूजर ने लिखा, '6 महीने? ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे मैं उस पासवर्ड को याद रख पाऊं, जिसे मैं 6 महीने के बाद बार-बार इस्तेमाल नहीं कर रहा हूं, खासकर उस नौकरी के लिए जिसे मैंने केवल 30 दिनों ही की हो. मैं चाहकर भी उनकी मदद नहीं कर पाऊंगा.'

कुछ यूजर्स ने सोचा कि कुछ गड़बड़ है क्योंकि किसी भी कंपनी का आईटी विभाग रीसेट करके स्थिति को आसानी से संभाल सकता है. एक अन्य ने लिखा, ‘मैं आईटी में हूं और एक बात जो हमारे और यूजर्स के मन में घर कर जाती है वह है कि कभी भी पासवर्ड साझा न करें. इसे रीसेट करने के लिए उन्हें आपके पासवर्ड की आवश्यकता नहीं है, उन्हें बस डिस्क को मिटाना है और इसे अपनी कंपनी (या निर्माता) के ओएस के साथ फिर से इमेज करना है.'

यह भी देखिए: भाई-भतीजावाद पर अभिनेत्री अलाया एफ ने कहा, भाई-भतीजावाद की अपनी परतें हैं.

Featured Video Of The Day
Lok Sabha Elections 2024 में Haryana के अंदर अगर BJP के 15% वोट खिसके तो कितना होगा नुकसान?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: