ऑफिस में विदेशी क्लाइंट के आने पर कर्मचारियों ने डांस करके किया वेलकम, यूजर्स ने बताया शर्मनाक, बोले- अब इनकी छंटनी होगी

इस वीडियो ने ऑनलाइन एक गरमागरम बहस छेड़ दी है, जहां कुछ लोग कर्मचारियों के उत्साह और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति की तारीफ कर रहे हैं, जबकि बहुत से लोग इसे गैर-पेशेवर और शर्मनाक बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऑफिस में विदेशी क्लाइंट के आने पर कर्मचारियों ने डांस करके किया वेलकम

एक वायरल वीडियो में भारतीय कर्मचारियों का एक समूह एक विदेशी क्लाइंट का ऑफिस में स्वागत करने के लिए "किल्ली किल्ली" और "मैं तेरा बॉयफ्रेंड" जैसे तेलुगु और बॉलीवुड गानों पर नाचता हुआ दिखाई दे रहा है. क्लाइंट मुस्कुराते हुए देखता है और वो भी डांस में शामिल हो जाता है, लेकिन इंटरनेट यूजर्स ने इसे "अजीब" बताया गया है.

एक यूजर ने एक्स पर वीडियो पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, "भारत को कॉर्पोरेट कार्यालयों का ढोंग बंद करना चाहिए. भारतीय लड़कियों को ऑफिस में नाचते हुए, एक विदेशी क्लाइंट का स्वागत करते हुए और बेचारे क्लाइंट को भी नाचने के लिए मजबूर होते देखना बहुत ही दयनीय है. इस तरह के प्रदर्शन से दूसरे देशों को यही लगेगा कि भारतीय कार्यालय औपचारिक हैं और गंभीर काम के लायक नहीं हैं." 

देखें Video:

इस वीडियो ने ऑनलाइन एक गरमागरम बहस छेड़ दी है, जहां कुछ लोग कर्मचारियों के उत्साह और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति की तारीफ कर रहे हैं, जबकि बहुत से लोग इसे गैर-पेशेवर और शर्मनाक बता रहे हैं. कुछ यूज़र्स इस वीडियो का बचाव करते हुए कहते हैं कि यह सौहार्द बढ़ाने और भारतीय आतिथ्य को दर्शाने का एक हल्का-फुल्का तरीका है. उनका तर्क है कि कार्यस्थलों पर इस तरह के समारोह आम हैं और इससे टीम के बीच जुड़ाव बढ़ता है.

कुछ लोगों ने इस डांस की कड़ी आलोचना करते हुए इसे "दयनीय" और "शर्मनाक" बताया है. उनका तर्क है कि यह भारतीय दफ़्तरों की छवि को ख़राब करता है. कुछ यूज़र्स भारतीय कार्यस्थलों में सत्ता के समीकरण और औपनिवेशिक प्रभाव को लेकर व्यापक चिंताएं भी ज़ाहिर करते हैं.

एक यूज़र ने लिखा, "यह व्यक्ति वापस जाकर छंटनी की घोषणा करेगा, यह समझते हुए कि उसने कितने फालतू लोगों को काम पर रखा है." इस बीच, एक यूज़र ने कहा, "ज़्यादातर कार्यस्थलों पर ऐसा डेस्क के पीछे बैठकर मानसिक रूप से शांत होने की थकान को दूर करने के लिए किया जाता है. यह इन कर्मचारियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों में मदद करता है."

Advertisement

ये भी पढ़ें: विदेशी टूरिस्ट की स्कूटी से बंदरों की गैंग ने चुराया खाने का सामान, Video देख लोगों ने लिए मज़े, बोले- ये इंडिया है ब्रो

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: संसद में 32 घंटे की बहस को मंजूरी, PM Modi देंगे विपक्ष के सवालों का जवाब
Topics mentioned in this article