इस एंप्लॉय ने बॉस के उड़ाए होश, सिर्फ एक लाइन मांगी छुट्टी, लोग बोले- पूछ रहा है या बता रहा है

इस कर्मचारी का लीव मेल देख खुद बॉस के भी होश उड़ गए हैं. कर्मचारी के लीव मेल को बॉस ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है, जिस पर लोगों के अलग-अलग कमेंट्स आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस एंप्लॉय ने बॉस के उड़ाए होश, सिर्फ एक लाइन मांगी छुट्टी, लोग बोले- पूछ रहा है या बता रहा है
छुट्टी लेने का तरीका थोड़ा कैजुअल है...सिर्फ एक लाइन में कहा- इस दिन लीव पर रहूंगा

Gen Z Employee Casual Leave Email: कॉर्पोरेट जगत में काम करने वाला हर कर्मचारी छुट्टी को लेकर परेशान नजर आता है. इस चक्कर में कर्मचारी की मैनेजर और कभी-कभी बॉस से भी बहस तक हो जाती है. कई कर्मचारी तो मैनेजर के बार-बार काम देने और छुट्टी के लिए मना करने पर रिजाइन तक दे देते हैं. अब कर्मचारी की छुट्टी से जुड़ा एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जी जनरेशन वाले एक कर्मचारी ने अपने बॉस को एकाएक ई मेल पर एक लीव मैसेज भेज दिया. इसे देखकर खुद बॉस भी शॉक्ड हो गया. अब छुट्टी वाले मेल का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है और इस पर सोशल मीडिया पर डिबेट शुरू हो गई है.

कर्मचारी ने लिखा इस दिन नहीं आऊंगा (Employee Leave Mail Viral)

एक इन्वेस्टर सिद्धार्थ शाह ने इस मेल का स्क्रीनशॉट एक्स हैंडल पर शेयर किया है. अपने पोस्ट को कैप्शन देते हुए शाह ने लिखा है, 'मेरी जी जेन टीम कैसे छुट्टी को अप्रूव्ड कराती है?. बता दें, इस कर्मचारी ने अपने लीव मेल में ना कोई सर, ना कोई मैम ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है, ना ही छुट्टी के लिए कोई परमिशन मांगी है, बस बॉस के नाम के साथ लिखा है, 'हाय सिद्धार्थ, मैं 8 नवंबर 2024 को छुट्टी पर रहूंगा, बाय'. अब बीते दिन से वायरल हुए इस पोस्ट पर 1.2 मिलियन व्यूज आ चुके हैं और कमेंट्स का सिलसिला अभी भी जारी है.

यहां देखें वायरल पोस्ट

लोगों की क्या राय है? (Employee Straightforward Email For Leave)

इस पोस्ट पर कई प्रोफेशनल्स के भी कमेंट्स आए हैं. कामकाजी लोगों के लिए यह आश्चर्यचकित करने वाली बात है, तो कई लोगों को छुट्टी लेने का यह तरीका बहुत कैजुअल लगा है. एक यूजर ने लिखा है, 'अगर मैंने अपने मैनेजर को इस तरह छुट्टी के लिए बोला तो वह एचआर से मेरे व्यवहार पर एक मीटिंग बुला लेंगे'. एक और लिखता है, 'अगर कोई छुट्टी लेना चाहता है तो उसे कोई कारण बताने की जरूरत है, नहीं है, छुट्टी उसका हक है'. एक और यूजर ने लिखा, 'छुट्टी के लिए अक्सर मना नहीं किया जाता, लेकिन इस तरह इतना कैजुअल होना ठीक नहीं है'. अब इस पोस्ट पर लोगों के मिलजुले रिएक्शन आ रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: All party Meeting के बाद क्या बोले NC सांसद Ruhullah Mehdi, बता दिया आगे का प्लान