जगुआर का लोगो बदलने पर एलन मस्क ने किया कमेंट, पूछा- 'क्या आप कार बेचते हैं?' कंपनी ने दिया ये मज़ेदार जवाब

बता दें कि जगुआर अब इलेक्ट्रिक कार के निर्माण पर अपना ध्यान केंद्रित करने जा रही है और यही वजह है कि कंपनी ने अपना 89 साल पुराना लोगो बदल दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जगुआर का लोगो बदलने पर एलन मस्क ने किया रिएक्ट

ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता कंपनी जगुआर ने अपना सालों पुराना लोगो बदल दिया और एक नए लोगो को पूरी दुनिया के सामने पेश किया. जगुआर के रीब्रांडिंग विज्ञापन में तकनीक से प्रेरित बोल्ड पोशाक पहने मॉडल शामिल है. खास बात यह है कि पूरे विज्ञापन में जगुआर के किसी भी लग्जरी कार को शामिल नहीं किया गया है जिस वजह से इंटरनेट यूजर्स थोड़े हैरान हैं. विज्ञापन में कार के प्रदर्शन की कमी पर चुटकी लेते हुए इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन ने पूछा, 'क्या आप कार बेचते हैं?' एलन मस्क के इस कमेंट पर जगुआर ने मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि जगुआर अब इलेक्ट्रिक कार के निर्माण पर अपना ध्यान केंद्रित करने जा रही है और यह वजह है कि कंपनी ने अपना 89 साल पुराना लोगो बदल दिया है.

एलन मस्क के टिप्पणी का जवाब

ब्रिटिश लग्जरी कार कंपनी जगुआर ने एलन मस्क के कमेंट का मजाकिया जवाब देते हुए लिखा, "हां, हमें आपको दिखाना अच्छा लगेगा. 2 दिसंबर को एक कप चाय के लिए हमारे साथ जुड़ें. हार्दिक शुभकामनाएं, जगुआर." कंपनी ने 2 दिसंबर को मियामी इवेंट में दुनिया के सामने कुछ खास पेश करने का हिंट देते हुए टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को इवेंट के लिए आमंत्रित किया है. रीब्रांडिंग और विज्ञापन दरअसल जगुआर के इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण की तरफ बढ़ते कदम का हिस्सा है. कंपनी ने 2025 तक फुली इलेक्ट्रिक कार रेंज ऑफर करने का लक्ष्य रखा है.
 

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

जगुआर के नए विज्ञापन पर इंटरनेट यूजर्स की विभिन्न तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. लोगों का मानना है कि कंपनी ने अपने नए विज्ञापन में सार को पीछे छोड़ते हुए स्टाइल पर कुछ ज्यादा ही फोकस कर दिया है जिस वजह से इसका काफी मजाक बनाया जा रहा है. विज्ञापन देखने के बाद लोग अपना सिर खुजलाते हुए सवाल कर रहे हैं कि जगुआर लक्जरी गाड़ियां बेच रही है या किसी फैशन शो का ऑडिशन चल रहा है. एक यूजर ने जगुआर के नए विज्ञापन पर कमेंट करते हुए लिखा, "इस विज्ञापन में कारें कहां हैं? क्या यह फैशन के लिए है?"

ये Video भी देखें:





 

Featured Video Of The Day
Nishikant Dubey CJI Row: Supreme Court पर विवादित बयान देकर फंसे BJP के 2 सांसद, विपक्ष हमलावर
Topics mentioned in this article