एलन मस्क को भला कौन नहीं जानता है. अपने इनोवेटिव आइडिया के ज़रिए देश और दुनिया भर के लोगों के चहेते बने हुए हैं. एलन मस्क ट्विटर पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. उनकी एक पोस्ट से तहलका मच जाती है. अक्सर देखा जाता है कि एलन मस्क ट्विटर पर अटपटा ही पोस्ट करते हैं. वो अपनी बात कभी सीधी नहीं कहते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है. पोस्ट में उन्होंने एक शब्द भरने के लिए दिया है. यूज़र्स इस वाक्य में अपना जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रहा है.
देखें पोस्ट
इस पोस्ट के बाद यूज़र्स अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूज़र ने जवाब में Tonight लिखा है.
बेला नाम की यूज़र ने भी टूनाइट ही लिखा है.
एक यूज़र ने लिखा है #Dogecoin.
वैसे इस पोस्ट पर लोगों की बहुत ही ज़्यादा प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लोग एलन मस्क के ट्वीट का रिप्लाई कर रहे हैं. इस ट्वीट को 20 अप्रैल को शेयर किया गया था. अब तक इस ट्वीट पर 2 लाख से 43 हज़ार से लाइक्स मिले हैं. वहीं हज़ारों लोगों ने इस ट्वीट का रिप्लाई अपने तरीके से किया है.