रेलवे ट्रैक पार नहीं कर पा रहे थे हाथी, जानवरों को परेशान देख IAS ने शेयर किया Video, फिर हुआ कुछ ऐसा

हाथियों का एक झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा है. लेकिन ट्रैक के पास ही सीमेंट की दीवार बनी है, जिसकी वजह से हाथियों को दूसरी ओर जाने के लिए मुश्किलों का सामना कर पड़ा रहा है और वो परेशान हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
रेलवे ट्रैक पार नहीं कर पा रहे थे हाथी, जानवरों को परेशान देख IAS ने शेयर किया Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाथियों का एक झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा है. रेलवे ट्रैक को पार करके हाथी जंगल की ओर जाना चाह रहे हैं, लेकिन ट्रैक के पास ही सीमेंट की दीवार बनी है, जिसकी वजह से हाथियों को दूसरी ओर जाने के लिए मुश्किलों का सामना कर पड़ा रहा है और वो परेशान हो रहे हैं. वीडियो देखकर हर किसी को दुख हो रहा है कि हर तरफ विकास तो हो रहा है, लेकिन इसकी वजह से जानवरों के लिए बहुत सी मुश्किलें खड़ी हो रही हैं.

देखें Video:

वायरल हो रहा यह वीडियो तमिलनाडु के नीलगिरी का है. इस वीडियो को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी रेल के ट्रेक पर चलते दिख रहे हैं. ये तो अच्छा है कि वहां कोई ट्रेन नहीं आ रही थी. नहीं तो ना जाने क्या हादसा हो सकता था. लोगों को वीडियो देखकर काफी गुस्सा आया और दुख भी हुआ. इस वीडियो को अबतक 89 हजार बार देखा जा चुका है.

Advertisement

हाथियों का यह वीडियो जैसे ही रेलवे तक पहुंचा तो उन्होंने इस पर तुरंत एक्शन लिया और उस दीवार को तोड़ डाला जिसकी वजह से हाथियों के लिए जंगल का रास्ता बंद हो या था. सुप्रिया साहू ने इस वीडियो को भी शेयर किया. जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे उस दीवार को तोड़ा जा रहा है, ताकि जंगल के हाथी सीधे जंगल में जा सकें. लोगों ने जब देखा कि आईएएस के वीडियो शेयर करने से यह काम हो गया, तो उन्होंने उनकी तारीफ की और कहा कि वो आगे भी ऐसे काम करती रहें.

तो अगर आप भी अपने घर के आसपास या कहीं भी बेजुबान जानवरों को किसी मुसीबत में या परेशान देखें, जो उनकी मदद के आपसे जो भी हो सके वो जरूर करें.

Featured Video Of The Day
BREAKING: Champions Trophy 2025 में चोट की वजह से Jasprit Bumrah बाहर, Harshit Rana को मिला मौका