हाथी अपने नए दोस्तों से मिला, तो सूंड फैलाकर ऐसे किया Welcome, Video ने जीता लोगों का दिल

शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट द्वारा हाल ही में शेयर किए गए एक नए वीडियो में दिखाया गया है कि हाथियों के परिवार में जब कोई नया सदस्य आता है तो वो उसका किस तरह से स्वागत करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हाथी अपने नए दोस्तों से मिला, तो सूंड फैलाकर ऐसे किया Welcome

हर किसी का एक दूसरे के लिए अपने प्यार और भावनाओं को ज़ाहिर करने का एक अलग तरीका होता है. बिल्कुल इन हाथियों की तरह, जिनका अपने परिवार में किसी नए सदस्य का स्वागत करने का एक खास तरीका होता है. शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट द्वारा हाल ही में शेयर किए गए एक नए वीडियो में दिखाया गया है कि हाथियों के परिवार में जब कोई नया सदस्य आता है तो वो उसका किस तरह से स्वागत करते हैं.

इस वीडियो में एक केरियो नाम के छोटे हाथी को नर्सरी में प्रवेश करते हुए और वहां के बड़े हाथियों द्वारा उसका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए दिखाया गया है. वो भी उनमें से ही एक है यह दिखाने के लिए वो अपनी दोस्ती की शुरुआत को कुछ इस तरह करते हैं.

देखें Video:

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "इस तरह हम नए बचाए गए लोगों का अभिवादन करते हैं! जिस क्षण से नन्ही केरियो ने नर्सरी में कदम रखा, उसे बाकी हाथियों ने प्यार से गले लगा लिया. उसके पहले दिन, अन्य अनाथों ने तुरंत उसे घेर लिया, अपनी सूंड फैलाकर यह दिखाने के लिए कि वह अब उनमें से एक थी.”

शेयर किए गए दूसरे वीडियो में झुंड के कुछ हाथियों को अपने नए दोस्त के करीब खड़े हुए दिखाया गया है. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. लोग इस वीडियो पर ढेरों रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो को अबतक करीब 40 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.

एक यूजर ने लिखा, "मुझे यह बहुत अच्छा लगता है जब हाथी अपनी भावनाओं को दिखाने के लिए गड़गड़ाहट करते हैं. दूसरे ने लिखा, वह अच्छे सुरक्षात्मक 'हाथों' में दिखती है." तीसरे ने कमेंट किया, "वाह, यह देखना बहुत सुंदर है. बहुत ही मार्मिक और अब तक के सबसे सुंदर वीडियो में से एक. ”

Advertisement
Featured Video Of The Day
US में आ सकता है ऐसा Law जिससे छात्र पढ़ाई के बाद नहीं हासिल कर पाएंगे नौकरी का Work Experience