बीच रास्ते खराब हो गया संतरों से भरा ट्रक, हाथियों ने बोला धावा, ऐसे मचाई लूट, लोग बोले- जंगल टैक्स तो देना पड़ेगा

कुछ इसी फिल्मी स्टाइल में माल से भरे एक ट्रक पर लुटेरों में हमला बोल दिया. वो भी बेहद खुलेआम और बिना डरे अपने कारनामे को अंजाम  देते रहे. मजेदार बात ये है कि वीडियो वायरल होने के बाद ये लुटेरे यूजर्स को बहुत क्यूट लग रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
लूट के इस वीडियो को देखकर लोगों को लुटेरों पर आ रहा है प्यार

हॉलीवुड या बॉलीवुड की हाईस्ट मूवीज या वेबसीरीज तो आपने बहुत देखी औऱ इंजॉय की होंगी. इन मूवीज में ठग पूरी प्लानिंग के साथ आते हैं और ठगी को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते हैं. ऐसी ठगी आपने बहुत कम देखी होंगी जहां मालिक के सामने ही ठग बहुत शांति से बेखौफ अंदाज में ठगी को अंजाम देता रहे. कुछ इसी फिल्मी स्टाइल में माल से भरे एक ट्रक पर लुटेरों में हमला बोल दिया. वो भी बेहद खुलेआम और बिना डरे अपने कारनामे को अंजाम  देते रहे. मजेदार बात ये है कि वीडियो वायरल होने के बाद ये लुटेरे यूजर्स को बहुत क्यूट लग रहे हैं. उन्हें  देखकर गुस्सा नहीं आ रहा बल्कि उन्हें मजा  आ रहा है.

टूटे ट्रक पर बोला हमला

लूट का ये वीडियो साउथ अफ्रीका के किसी हिस्से का है. जिसे शेयर किया है वेस्ट अफ्रीकन मैन नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने. इस वीडियो में एक ट्रक किसी खराबी का शिकार हो गया है. और, ड्राइवर समेत ट्रक का दूसरा स्टाफ उस खराबी को दूर करने में लगा हुआ है. लेकिन इस बीच इस ट्रक पर लुटेरों का हमला हो जाता है. ये लुटेरे कोई और नहीं हाथियों का एक झुंड है जो संतरे से भरे इस ट्रक को देखकर खुद को रोक नहीं पाता. ऊंचे कद के हाथी आराम से ट्रक के ऊपर से संतरे गप्प करने में जुट जाते हैं. ट्रक के ड्राइवर और दूसरे साथी  चुपचाप इस नजारे को देखते हुए ट्रक ठीक करने में जुटे रहते हैं.

Advertisement

लुटेरे या टैक्स इंस्पेक्टर

इस क्यूट वीडियो को देखकर यूजर्स काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये सबसे क्यूट रॉबरी है. एक यूजर ने लिखा कि ये रॉबर नहीं है ये तो जंगल से गुजरने वालों से जंगल टैक्स वसूल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये सब एक प्लान का पार्ट, जिसके तहत ये रॉबरी की गई. एक यूजर ने लिखा की हाथी ट्रक का बोझ हल्का कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस खबर को 66 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
क्यों एक ही साल में China ने अपने जखीरे में बढ़ाए 100 परमाणु हथियार? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article