हाथी को लग रही थी तेज़ भूख, सामने दिखीं दूध की बोतलें तो सूंड से उठाकर करने लगा कुछ ऐसा...देखें VIDEO

नई वीडियो में एक हाथी के बच्चा का अनोखा अंदाज़ देखने को मिल रहा है. वीडियो (Viral Video) में हाथी बोतलों से दूध पीता हुआ नजर आ रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
हाथी को लगी भूख तो खाली बोतलों को सूंड से उठाकर करने लगा कुछ ऐसा.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया (Social Media) पर कई अनोखी और दिलचस्प वीडियो सामने आती रहती है, जो किसी का भी दिन बना सकती है. इस नई वीडियो में एक हाथी के बच्चा का अनोखा अंदाज़ देखने को मिल रहा है. वीडियो (Viral Video) में हाथी बोतलों से दूध पीता हुआ नजर आ रहा है. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पेड़ के नीचे दूध की कई साऱी खाली बोतलें रखी हुई हैं. हाथी को भूख लगती है तो वह बोतलों को एक-एक करके अपनी सूंड से उठाकर उनमें से बचा हुआ दूध पीने लगता है. 

इस वीडियो को Sheldrick Wildlife नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "Enkikwe बचे हुए दूध की तलाश में है, दूध पीने के लिए खाली दूध की बोतलें तलाश कर रहा है."

यहां देखें VIDEO

इस वीडियो को 28 जून को शेयर किया गया था. वीडियो पर अब तक 9  हजार से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं. लोगों को हाथी का शरारती बर्ताव बेहद पसंद आ रहा है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

यहां देखें लोगों का क्या कहना है..

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire BREAKING: 18 May के आगे भी बढ़ाया जा सकता है सीजफायर | DGMO | Indian Army
Topics mentioned in this article