नाराज दोस्त को अनोखे अंदाज में मनाता दिखा हाथी, वायरल वीडियो देख लोग बोले- इसे कहते हैं अनकंडीशनल लव

वीडियो में एक हाथी अपने साथी यानी दोस्त के प्रति अपने प्यार को जताता और अनोखे अंदाज में उसे मनाता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अपने साथी से हाथी ने कुछ ऐसे जताया प्यार, दुनिया हो रही कायल

इंसानी प्यार और जज्बात की बातें तो हर कोई करता है, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे वाक्ये सामने आ जाते हैं, जो इस बात को साबित कर देते हैं कि, जानवरों के जज्बात कई बार इंसानों से अधिक गहरे और मजबूत होते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है. वीडियो में एक हाथी अपने साथी यानी दोस्त के प्रति अपने प्यार को जताता और अनोखे अंदाज में उसे मनाता नजर आ रहा है.

क्यूट हाथी ने जताया प्यार

इंस्टाग्राम पर zindagi.gulzar.h नाम के अकाउंट से शेयर हुए वीडियो में एक हाथी नजर आ रहा है, जिसके शरीर पर चंदन लिपटा हुआ है. सिर पर ऊं लिखा है और पैरों पर लाल रंग से सजावट की गई है. गले में एक घंटी भी बंधी है. हाथी के साथ उसके पिंजरे में एक शख्स भी नजर आता है, जिसके हाथ में एक छड़ी है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे शख्स, हाथी से नाराज है और वह उसे मनाने की कोशिश कर रहा है. हाथी पहले तो उस शख्स के साथ से छड़ी खींच लेता है और अपने मुंह में लेता है, फिर अपनी सूंड से उसके हाथों को पकड़ कर अपनी ओर खींचता है. वह आदमी हाथी के इस प्यार को देख पिघल जाता और फिर उसे दुलार करता है. शख्स फिर जैसे ही आगे बढ़ता है हाथी दोबारा उसका हाथ पकड़ कर खींचने लगता है. वीडियो सच में हैरान करने वाला है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

'ये है अनकंडीशनल लव'

वीडियो को 2.1 मिलियन बार देखा जा चुका है और 1 लाख 63 हजार से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने बताया कि, ये नजारा कर्नाटक के मलाई महादेश्वर मंदिर का है. कमेंट कर लोग बेजुबान जानवर की भावनाओं को इंसानी फीलिंग्स से कहीं मजबूत बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'जानवर इंसानों से अधिक वफादार होते हैं.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'कितना प्यारा है, इसे कहते हैं बिना शर्त प्यार.' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Goa Highway पर तेज धमाके के बाद Bus में लगी भीषण आग | BREAKING NEWS