बुजुर्ग महिलाओं ने साड़ी पहनकर नदी में लगाई छलांग, ज़ोर-ज़ोर से लगाने लगीं गोते, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

20-सेकंड की क्लिप में, साड़ी पहने बुजुर्ग महिलाओं के एक समूह को थमिराबरानी नदी में उत्साह के साथ गोता लगाते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बुजुर्ग महिलाओं ने साड़ी पहनकर नदी में लगाई छलांग

अगर आप सोशल मीडिया पर स्क्रॉल कर रहे हैं और अपना दिन बनाने के लिए कुछ ढूंढ रहे हैं, तो हमारे पास आपके लिए एकदम सही वीडियो है. तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एक नदी में बड़े आराम से गोता लगाने वाली कुछ बुजुर्ग महिलाओं की एक क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रही है. खास बात यह थी कि उन्होंने साड़ी पहन रखी थी. 

वायरल हो रहे इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर सुप्रिया साहू (IAS Officer Supriya Sahu) ने ट्विटर पर शेयर किया है. 20-सेकंड की क्लिप में, साड़ी पहने बुजुर्ग महिलाओं के एक समूह को थमिराबरानी नदी में उत्साह के साथ गोता लगाते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने इसे सहजता से और बिना किसी डर के किया. साहू के अनुसार, महिलाओं वहां पर हमेशा ही ऐसा करती रहती हैं.

थमिराबरानी नदी तमिलनाडु में कल्लिदाइकुरिची में है.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "तमिलनाडु के कल्लिदाइकुरिची में इन साड़ी पहने बुजुर्ग महिलाओं को तमिराबर्नी नदी में सहजता से गोता लगाते हुए देखकर हैरान हूं. मुझे बताया गया है कि वे इसमें निपुण हैं क्योंकि उनके लिए यह नियमित है. बिल्कुल प्रेरणादायक."

देखें Video:

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 53 हजार से अधिक बार देखा गया है. ट्विटर यूजर्स ने महिलाओं के जज्बे को पसंद किया और कमेंट सेक्शन में अपने विचार शेयर किए.

एक यूजर ने लिखा, "बहुत बढ़िया वीडियो. सोमवार मुबारक हो!" एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "कमाल है."

Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India