VIDEO: लाल साड़ी पहनी बुजुर्ग महिला को देख भड़की बंदरों की टोली, किया खौफनाक हमला

Monkey attack viral video: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे तीन बंदरों ने मिलकर एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया. इस हमले में महिला को हल्की चोटें आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तेलंगाना में बुजुर्ग महिला पर बंदरों का हमला

Monkeys Attack On Old Woman In Telangana: तेलंगाना के करीमनगर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन बंदरों ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बंदर महिला को गिराते और परेशान करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो ने लोगों में आक्रोश और चिंता दोनों को जन्म दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर महिला की साड़ी का पल्लू खींचता है, दूसरा उसे जमीन पर गिरा देता है और तीसरा उसकी चप्पल खींचता है. इस हमले में महिला को हल्की चोटें आई हैं.

बूढ़ी महिला पर बंदरों का अटैक (old woman attacked by 3 Monkeys)

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स ने बंदरों को भगाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं भागे, तभी एक महिला डंडा लेकर आई और बंदरों की ओर दौड़ी, जिससे वे डरकर भाग गए. बाद में, उस शख्स ने भी झाड़ू और डंडे की मदद से महिला की सहायता की और दोनों ने मिलकर बुजुर्ग महिला को उठाया. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं (monkey attack Telangana)

वीडियो देख चुके लोगों ने इस पर चिंता जाहिर की है और महिला का हाल पूछा है. वहीं कुछ लोगों ने पुरुष की धीमी प्रतिक्रिया की आलोचना की है. एक यूजर ने लिखा, आजकल महिलाएं पुरुषों से ज्यादा बहादुर हैं. एक अन्य ने कहा, महिलाएं वाकई साहसी हैं. तीसरे ने टिप्पणी की, आवारा बंदरों के बढ़ते आतंक के लिए सरकार को कुछ करने की जरूरत है. यह पहली बार नहीं है जब बंदरों के हमले का वीडियो वायरल हुआ है. कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के झांसी में एक बंदर मॉल में घुस गया और एक महिला पर हमला करके उसके जूते ले भागा. इस तरह की घटनाएं देश में बंदरों की बढ़ती संख्या और आक्रामकता की ओर इशारा करती हैं, जो अब लोगों के लिए खतरा बनती जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- जमीन में सालों से दफ्न था बक्सा, खोलते ही लोगों की निकल गईं चीखें

Featured Video Of The Day
Delhi में Turkey Boycott के लगे नारे, Erdogan के पोस्टर फाड़े, लोगों में आक्रोश, Travel पर ख़ासा असर