वैसे तो इन दिनों अक्सर ही दिल्ली मेट्रो के लड़ाई-झगड़े और मारपीट वाले वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर हर किसी को गुस्सा ही आता होगा. लेकिन, अब दिल्ली मेट्रो से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसने यात्रियों को पुरानी यादों का प्यारा एहसास दिलाया. जब कुछ बुज़ुर्गों के एक समूह ने कोच के अंदर 'प्यार हुआ इकरार हुआ' गाना शुरू कर दिया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
22 अप्रैल को Reddit पर मूल रूप से शेयर की गई इस क्लिप के बारे में दावा किया गया कि इसे येलो लाइन ट्रेन के मेट्रो कोच के अंदर रिकॉर्ड किया गया था. इसमें बुज़ुर्गों को राज कपूर और नरगिस की 1955 की क्लासिक फ़िल्म श्री 420 का सदाबहार गाना गाते हुए दिखाया गया है. वे सिर्फ गुनगुना नहीं रहे थे, बल्कि वे माइक्रोफोन के साथ पूरी तरह तैयार होकर आए थे.
देखें Video:
हालांकि जगह की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन ऐसे माहौल से पुराने जमाने का रोमांस सार्वजनिक परिवहन से मिल गया. सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा प्यार से "अंकल" कहे जाने वाले ये पुरुष अपने परफॉर्मेंस के दौरान पूरी तरह सहज लग रहे थे. हमेशा की तरह, इंटरनेट ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने कहा, "वे सभी भारतीय पिताओं के भावों के साथ झूम रहे हैं," जबकि दूसरे ने मज़ा लेते हुए कहा, "मेट्रो के अंदर माइक टेस्टिंग का नया रूप."
एक यूजर ने कहा, "यह एक बहुत ही बढ़िया वीडियो है," जबकि दूसरे ने कहा, "बस कुछ दोस्त मौज-मस्ती कर रहे हैं." लेकिन सभी लोग इस वीडियो से इंप्रेस नहीं हुए. कुछ यूजर्स ने शिष्टाचार को लेकर सवाल उठाए. एक यूजर ने कहा, "नियम तो नियम हैं. सार्वजनिक परिवहन कोई मंच नहीं है." बता दें कि पिछले हफ़्ते की शुरुआत में दिल्ली मेट्रो के कोच के अंदर कीर्तन करती महिलाओं के एक समूह का वीडियो वायरल हुआ था.