मूवी थिएटर में पत्नी का हाथ पकड़कर सीढ़ियों से उतरने में मदद कर रहे थे बुजुर्ग शख्स, Video देख लोगों को याद आया अपना प्यार

कंटेंट क्रिएटर अन्वेषा घोष (Content creator Anwesha Ghosh) द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो कोलकाता के एक मूवी थियेटर के अंदर शूट किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मूवी थिएटर में पत्नी का हाथ पकड़कर सीढ़ियों से उतरने में मदद कर रहे थे बुजुर्ग शख्स

इस तेजी से भागते समाज में प्यार की अवधारणा काफी दुर्लभ हो गई है. लोगों के लिए प्यार सिर्फ एक शब्द की तरह ही रह गया है. छोटी छोटी बातों पर लोग ब्रेकअप कर लेते हैं और रिश्ते तोड़ लेते हैं. ऐसे समय में, बुजुर्ग जोड़ों के प्यारे पलों को शेयर करने वाले वीडियो हमें एक झलक देते हैं कि सच्चा प्यार वास्तव में कैसा होता है. इंटरनेट ऐसे वीडियो का खजाना है. 

कंटेंट क्रिएटर अन्वेषा घोष (Content creator Anwesha Ghosh) द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो कोलकाता के एक मूवी थियेटर के अंदर शूट किया गया था. जैसे ही क्लिप आगे बढ़ती है, एक बुजुर्ग शख्स को अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर सीढ़ियों से नीचे चलने में उसकी मदद करते देखा जा सकता है. ऐसा लगता है कि लगभग खाली थिएटर में समय रुक गया है क्योंकि शख्स सावधानी से अपनी पत्नी का मार्गदर्शन करता है.

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “दोस्तों के साथ मूवी डेट पर गया और अब तक की सबसे प्यारी चीज़ देखी. सबका प्यार ऐसे ही बना रहे.'

देखें Video:

दिल को छू लेने वाले इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और ढेरों प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं. इस बात की ओर इशारा करने से लेकर कि हर कोई इस तरह के प्यार की ख्वाहिश रखता है, बुजुर्ग कपल के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करने के लिए, लोगों के पास कहने के लिए बहुत कुछ था.
 

पानी के संकट से निपटने के लिए 14 साल के बच्चे ने मिसाल कायम की

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: पहली बार Ajit Pawar का Chhagan Bhujbal पर निशाना