अस्पताल में बीमार पत्नी के बालों में कंघी कर रहा था बुजुर्ग, देखकर भावुक हुए लोग, बोले- सच्चा प्यार यही है...

छोटी क्लिप में, एक शख्स को अपनी बीमार पत्नी के बालों में कंघी करते देखा जा सकता है. ये वीडियो देखकर लोगों की आंखों आंसू आ गए.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
अस्पताल में बीमार पत्नी के बालों में कंघी कर रहा था बुजुर्ग

सच्चा प्यार मिलना मुश्किल है, लेकिन जब आपको किसी से प्याप होता है या कोई आपसे प्यार करता है, तो लोग आपको इसे हमेशा संजोकर रखने की सलाह देते हैं. ठीक वैसे ही जैसे इस बुजुर्ग दंपत्ति (Elderly Couple) ने किया. एक दूसरे के लिए उनका प्यार एक वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है, जो ऑनलाइन वायरल हो रहा है. छोटी क्लिप में, एक शख्स को अपनी बीमार पत्नी के बालों में कंघी करते देखा जा सकता है. ये वीडियो देखकर लोगों की आंखों आंसू आ गए और हमें यकीन है कि यह वीडियो देखने के बाद आप भी भावुक हो जाएंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो को आरवीसीजे मीडिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. छोटी क्लिप में एक बुजुर्ग शख्स को अपनी बीमार पत्नी के बालों में कंघी करते देखा जा सकता है. जब वह बैठी तो उसने धीरे से अपनी पत्नी के बालों में कंघी की. वीडियो को अस्पताल में किसी ने शूट किया था, जो कि निश्चित रूप से आपके दिल को छू जाएगा.

देखें Video:

Advertisement

पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, "सच्चा प्यार."  ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को अबतक 2 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. लोग वीडियो देख इमोशनल हो गए और कमेंट सेक्शन में बुजुरग कपल के लिए ढेरों प्यार बरसाया. एक यूजर ने लिखा- "यही हम चाहते हैं." दूसरे ने लिखा- ''असली सच्चा प्यार यही होता है.''

Advertisement

पानी से भरे टब में नहाने के लिए भिड़ गए दो भालू, खूब हुई फाइट और फिर...

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI Punjab News: Amritsar में ब्लास्ट और बवाल से Georgia में 11 पंजाबियों की मौत तक