एक शिक्षक ऐसा भी: शिक्षक ने गरीब छात्रों की पढ़ाई के लिए 40 लाख रुपये की राशि दान की

पन्ना जिले के सरकारी प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक ने 39 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्ति के दिन अपने कर्मचारी भविष्य निधि और ग्रेच्युटी से मिली करीब 40 लाख रुपये की राशि गरीब छात्रों को दान कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

शिक्षक ईश्वर से भी बड़े होते हैं. वो हमें अंधकार से दूर कर प्रकाश की ओर ले जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे शिक्षक की कहानी बताने जा रहे हैं, जो हमारे लिए प्रेरक हैं. ख़बर ये है कि मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले एक शिक्षक ने रिटायर होने के तुरंत बाद रिटायरमेंट फंड के 40 लाख रुपए ग़रीब छात्रों की शिक्षा के लिए दान कर दिए. सहायक शिक्षक विजय कुमार चंदसोरिया ने बच्चों की बेहतर शिक्षा और बेहतर सुविधाओं के लिए अपने परिवार से सलाह लेकर रिटायरमेंट फंड दान दे दिया. ये ख़बर सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है.

पन्ना जिले के सरकारी प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक ने 39 साल की सेवा के बाद विजय कुमार चंदसोरिया ने अपनी कमाई की सभी राशि अपने गरीब छात्रों को दे दी. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा- ‘‘अपनी पत्नी, दो बेटों एवं बेटी की सहमति से मैंने अपने भविष्य निधि और ग्रेच्युटी के सारे पैसे गरीब छात्रों के लिए स्कूल को दान करने का फैसला लिया है. दुनिया में कोई भी दुख को कम नहीं कर सकता, लेकिन हम जो भी अच्छा कर सकते हैं वह करना चाहिए.''

Advertisement

सामाचार एजेंसी ‘भाषा' से फोन पर बातचीत में सेवानिवृत्त शिक्षक ने कहा, ‘‘मैंने अपने जीवनकाल में बहुत संघर्ष किया है. मैंने अपना गुजारा एवं पढ़ाई पूरी करने के लिए रिक्शा चलाया और दूध बेचा. मैं 1983 में शिक्षक के पद पर पदस्थ हुआ था. ‘‘मैं 39 साल तक गरीब स्कूली बच्चों के बीच रहा और उन्हें हमेशा ही अपने वेतन से उपहार और कपड़े देता रहा. उपहार पाकर बच्चों के चेहरे की खुशी देखकर मुझे यह प्रेरणा मिली. इन बच्चों की खुशी में ईश्वर दिखते हैं.''

Advertisement

विरले लोग ही होते हैं, जो ऐसा फैसला ले पाते हैं. विजय कुमार चंदसोरिया हमारे लिए एक प्रेरणा हैं.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Iran ने India और Pakistan के बीच मधयस्थता की पेशकश की, कहा- शांति लाएंगे
Topics mentioned in this article