अभी हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके (Massive tremors were felt in Delhi today) महसूस किए गए हैं. दिल्ली के अलावा एनसीआर में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं. जानकारी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई जा रही है. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग मीम्स (Earthquake Memes on Social Media) शेयर कर रहे हैं. कई यूज़र्स इस भूकंप को विराट कोहली के नए वीडियो से जोड़कर देखकर रहे हैं. वहीं कुछ यूज़र्स सोशल मीडिया पर अपनी कहानी शेयर कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर लोग क्या शेयर कर रहे हैं.
दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों की स्थिति
दिल्ली के लोग घरों से भागते हुए
वाकई में खतरनाक था
दिल्ली भूकंप से जनता की हालत कुछ इस तरह से हो गई है
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भूकंप से बचने के लिए कुछ जरूरी गाइडलाइंस दिए हैं.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र का कहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल था.राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि नेपाल में आज दोपहर 2:25 बजे भूकंप आया. दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटकों की तीव्रता काफी तेज थी. ऐसे में लोग घरों और ऑफिस से बाहर निकल आए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.2 रही और इसका केंद्र नेपाल में पांच किलोमीटर की गहराई में था.