सैंया जी के खून से बनाए इयररिंग और गले का पेंडेंट, कलाकारी देख लोग पूछ रहे एक सवाल...क्या मोहब्बत प्रूव करने के लिए ये करना जरूरी है

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया है. इस वीडियो को देखकर हैरानी से भरे यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
खून से बनाई ज्वेलरी, देख लगेगा 440 वॉट का झटका

एक जमाना था जब आशिक अपने महबूबा को इंप्रेस करने के लिए खून से खत लिखा करते थे. धीर-धीरे जमाना ओपन माइंडेड हुआ और खून से खत लिखने का रिवाज कम होने लगा, लेकिन नए जमाने के साथ अब आशिक खून से खत लिखें..यही जरूरी तो नहीं, बल्कि अब चाहें तो वो अपने खून से ज्वेलरी भी बनवा सकते हैं और उसी से अपने महबूब को सजा भी सकते है. ये मत सोचिए कि हम प्यार में ऐसे किसी वॉयलेंट तरीके को प्रमोट कर रहे हैं. हम तो बस उस क्लिप की बात कर रहे हैं जो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है. इस रील को देखकर चाहें कितने भी सच्चे आशिक हों आप चौंक जरूर जाएंगे.

गजब: अब लोग किराए पर ले रहे बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड, घरवालों को भी नहीं लगती भनक, बस आने चाहिए ये काम

खून से बनाई ज्वेलरी

इंस्टाग्राम पर ज्वैल क्राफ्ट पीके नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक महिला की आवाज सुनाई दे रही है, जो ये कहती हैं कि सैंया जी के खून से खत लिखने का जमाना अब पुराना हो गया है. अब उनके खून से ज्वेलरी बनाई जा सकती है. उसके बाद महिला टेस्ट ट्यूब से ब्लड निकालकर एक ग्लास में लेती है और उसमें कोई सॉल्यूशन मिक्स करती है. इसके बाद ईयररिंग के सांचे और पेंडेंट के सांचे में वो खून डालती है, जो थोड़ी ही देर में ठोस हो जाता है. ये इयररिंग बनाते हुए महिला ये दावा भी करती है कि खून से जो कलर आता है उसकी बात ही अलग होती है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

इस तरह किया डेकोरेट

घुंघरू वाले सांचे में सॉल्यूशन मिला खून डालकर महिला उसे ठोस करती है. उसके सूखने के बाद उस पर ए अल्फाबेट लगाती है और और फिर पूरी ज्वेलरी पर ग्लिटर डालकर उसे सजाती है. इसके बाद वो पेंडेंट और इयररिंग को दिखाती भी है. ये कहते हुए कि ये बेहद सुंदर लग रहे हैं. इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक, ये कलाकार पाकिस्तान की है, जो इस तरह मोहब्बत की निशानी बना रही है. इस ज्वेलरी को देख क्या आपके मन में ये सवाल नहीं आया कि मोहब्बत साबित करने का ये कैसा तरीका है.

Advertisement

ये भी देखें:-बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Gaza Ceasefire: खान यूनिस में इजरायली हमला, चार की मौत