VIDEO : ई-स्कूटर को गधे से बांधकर शहर में घुमाया, कारोबारी ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया

पेट्रोल- डीजल से बचने के लिए लोग इलेक्ट्रिक बाइक खरीद रहे हैं ताकि पर्यावरण की रक्षा हो और पैसे भी बचे. महाराष्ट्र के बीड जिले के रहने वाले सचिन गिते ने भी यही सोच कर एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदी थी,

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
E Scooter को लेकर कई तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं

इन दिनों इलेक्ट्रिक बाइक की बहुत ही ज़्यादा मांग हो रही है. पेट्रोल- डीजल से बचने के लिए लोग इलेक्ट्रिक बाइक खरीद रहे हैं ताकि पर्यावरण की रक्षा हो और पैसे भी बचे. महाराष्ट्र के बीड जिले के रहने वाले सचिन गिते ने भी यही सोच कर एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदी थी, मगर बाइक में दिक्कत आ गई. इस बात से सचिन परेशान हो गए और ऐसा कर दिया जिसे देखकर लोग चकित हो गए. गौरतलब है कि देश में पिछले कुछ दिनों में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी फटने जैसी कई घटनाएं हाल ही में सामने आई हैं. ओला ने काफी संख्या में अपने ई-स्कूटरों को वापस बुलाकर जांच के निर्देश भी दिए हैं. सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों को गहनता से मामलों की जांच करने को कहा है. 

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी बाइक को गधे से बांधकर पूरे शहर में घुमा रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. लोग इस वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को letsupp.marathi नाम के यूज़र ने शेयर किया है, जिसे लाखों लोगों ने देखा है. इस वीडियो पर 12 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लाइक्स मिल चुके हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Bundi में दिखा बाढ़ का खौफनाक मंजर, सेना और NDRF मिलकर चला रही Rescue Operation | Rajasthan
Topics mentioned in this article