अंतिम संस्कार के दौरान शव के बगल में लोगों ने की फायरिंग, वीडियो देख घबरा जाएंगे आप

आपने शादी समारोह हो या फिर खुशी का कोई भी कार्यक्रम उसमें तो अक्सर हर्ष फायरिंग की बातें देखी होंगी और सुनी भी होगी  परंतु मरणोपरांत फायरिंग की बातें नहीं सुनी होंगी. जी हां यह है अपना बेगूसराय जो कभी दिनकर तो कभी अशोक सम्राट के नाम से जाना जाता था.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

बिहार में बहार है, अंतिम संस्कार के दौरान गोलियों की बौछार है. ये मामला बिहार के बेगूसराय में देखने को मिला. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंतिम यात्रा के दौरान दो लोगों ने शव के पास ही फायरिंग की. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैक्टर पर एक शव मौजूद था. तभी सड़क पर दो लोग अपनी बंदूक के साथ आते हैं और फायरिंग स्टार्ट कर देते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो

आपने शादी समारोह हो या फिर खुशी का कोई भी कार्यक्रम उसमें तो अक्सर हर्ष फायरिंग की बातें देखी होंगी और सुनी भी होगी  परंतु मरणोपरांत फायरिंग की बातें नहीं सुनी होंगी. जी हां यह है अपना बेगूसराय जो कभी दिनकर तो कभी अशोक सम्राट के नाम से जाना जाता था, मगर यहां लोग बेखौफ होकर फायरिंग कर रहे हैं. यह वीडियो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है.

Advertisement

देखा जाए तो बिहार सरकार व जिला प्रशासन द्वारा किसी भी समारोह के वक्त या सरेआम लाइसेंसी बंदूक से गोलीबारी करने की मनाही कर दी गई है. अगर ऐसा कोई करता है तो सजा का प्रावधान है. लेकिन जिस तरह से बेगूसराय में बंदूकबाज गोलीबारी कर रहे हैं उससे यह कहा जा सकता है कि बेगूसराय में पुलिस का खौफ बिल्कुल ही खत्म हो चुका है. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Mumbai में परीक्षा से 1 दिन पहले 300 से ज्यादा छात्र अटेंडेंस डिफाल्टर | City Center | NDTV India