जयमाला के बाद एक दूसरे से भिड़ गए दूल्हा-दुल्हन, जमकर चले जूते-चप्पल, मारे चाटे, देख लोग बोले- 36 के 36 गुण मिल रहे हैं

शादी में बारातियों और घरातियों को लड़ते-झगड़ते तो शायद पहले आपने कई बार देखा होगा, लेकिन इस तरह एक-दूसरे पर लात घूसे चलाते दूल्हा और दुल्हन को यकीनन कभी नहीं देखा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दूल्हा-दुल्हन में खूब हुई मारपीट, वीडियो देख चकराया लोगों का सिर

शादियों के अजब-गजब वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. खासकर जयमाला के दौरान के फनी वीडियोज की इंटरनेट पर भरमार है, लेकिन इन दिनों वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे और आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर ये हो क्या रहा है. शादी में बारातियों और घरातियों को लड़ते-झगड़ते तो शायद पहले आपने कई बार देखा होगा, लेकिन इस तरह एक-दूसरे पर लात घूसे चलाते दूल्हा और दुल्हन को यकीनन कभी नहीं देखा होगा.

शादी में कुश्ती

अनिता सुरेश शर्मा नाम की यूजर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शादी के इस वीडियो में जयमाला की स्टेज पर एक दूसरे को माला पहनाने के बाद न जाने ऐसा क्या होता है कि दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे पर झपटने लगते हैं और जमकर मारपीट करने लगते हैं. दूल्हे ने हाथ में जूता निकाल रखा है, तो वहीं दुल्हन भी जमकर घूसे चलाती दिखती है. किसी तरह घरवाले बीच बचाव कर उन्हें शांत करने की कोशिश करते हैं.

यहां देखें वीडियो

एक शेर तो दूसरा सवा शेर

वायरल वीडियो पर लोग जमकर लाइक्स और कमेंट्स बरसा रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'सभी 36 के 36 गुण मिल रहे हैं.' दूसरे ने लिखा, 'अच्छा है यहीं सभी गुण मिल गए, नहीं तो आगे मुश्किल होती.' तीसरे ने लिखा, 'एक शेर तो दूसरा सवा शेर.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'रब ने बना दी जोड़ी.' 

ये भी देखें: Weather Update: भीषण गर्मी के बाद जमकर बरसेंगे बादल, इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश

Featured Video Of The Day
Digital Arrest: Bengaluru में इंजीनियर को डिजिटल अरेस्ट किया और 12 करोड़ ठग लिए | Metro Nation @10