74 की उम्र में 22 की लगती है ये फैशन डिजाइनर, स्‍वीमसूट में पोस्‍ट की तस्‍वीरें, तो यूजर्स बोले- सीक्रेट बताओ

Story created by Shikha Sharma 

29/05/2024

फैशन डिजाइनर वेरा वैंग सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहती हैं. अपने स्‍टाइल के साथ-साथ वह अपनी ब्‍यूटी को लेकर भी चर्चा बटौरती रहती हैं


Instagram/@verawang/

अभी हाल ही में अमेरिकी आइकन की पूल के किनारे की लेटस्‍ट तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. 


Instagram/@verawang/

तस्वीरों में वैंग व्‍हाइट मोनोकिनी में पूल के किनारे रेस्‍ट करती नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने बाल ओपन रखे हैं. 

Instagram/@verawang/

सनग्लास और व्‍हाइट फ्लिप-फ्लॉप में वैंग के ग्लैमर ने यूजर्स को हैरान कर दिया है. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मेरा स्लिम एरोन्स मोमेंट...हैप्पी समर."

Instagram/@verawang/

वैंग की इन तस्‍वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. यूजर्स उनसे उनकी ब्‍यूटी का राज भी पूछते दिखाई दे रहे हैं.

Instagram/@verawang/

फैशन की दुनिया में सबसे बड़े नामों में से एक वैग 19 साल की उम्र से फैशन इंडस्‍ट्री में हैं. 

Instagram/@verawang/

आपको बता दें कि वैंग को अपने बनाए ब्राइडल आउटफिट के लिए काफी जाना जाता है.

Instagram/@verawang/

वैग का इंस्टाग्राम अकाउंट उनके क्रिएटिव और डिजाइनर आउटफिट से पटा पड़ा है.

Instagram/@verawang/

और देखें

हाथों में ड्रिप लगे अस्पताल के बेड पर दिखे 'बिग बॉस विनर' मुनव्वर, ये तस्वीर देख परेशान हुए फैंस

हर जगह बढ़ा चक्रवात तूफान 'रेमल' का खौफ! जानिए किन इलाकों पर सबसे ज्यादा करेगा असर

क्यों अब्दु रोजिक ने अब तक नहीं दिखाया अपनी होने वाली दुल्हन का चेहरा, हैरान कर देगी वजह

शिव के चरणों में दिव्यांका त्रिपाठी, पति विवेक दहिया संग की भोलनाथ की पूजा

Click Here