झमाझम बारिश भी नहीं टाल सकी यह शादी, दूल्हा-दुल्हन ने छाते के सहारे लिए 7 फेरे! लोग बोले 'और खाओ कहाड़ी में'

Bride And Groom Video: हाल ही में सामने आए इस वीडियो में झमाझम बारिश के बीच दूल्हा-दुल्हन भाग-भागकर सात फेरे लेते नजर आ रहे हैं. इस मजेदार वीडियो को देखकर यूजर्स कह रहे हैं, 'और खाओ कहाड़ी में.'

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
झमाझम बारिश के बीच दूल्हा-दुल्हन ने लिए फेरे

Desi Groom Marriage Video: शादी का सीजन हो या न हो, लेकिन सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियोज आए दिन वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ हैरत में डाल देते हैं, तो कुछ हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है, जिसमें झमाझम बारिश के बीच दूल्हा-दुल्हन भाग-भागकर सात फेरे लेते नजर आ रहे हैं. इस मजेदार वीडियो को देखकर यूजर्स कह रहे हैं, 'और खाओ कहाड़ी में.' 

यहां देखें वीडियो

हाल ही में इंटरनेट पर आए इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन फेरों के बीच ही एक अजीब स्थिति में फंसते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर आपको लोगों द्वारा कही जाने वाली एक बात याद आ जाएगी, जो आपने अक्सर सुनी ही होगी कि, अगर कड़ाही में खाना खाओ, तो शादी में पानी बरसता है. ऐसा ही नजारा वायरल हो रहे इस वीडियो में भी देखने को मिल रहा है. वीडियो में शादी की रस्मों के दौरान ही जोरदार बारिश होती हुई दिख रही है. ऐसे में दूल्हा-दुल्हन को छोड़कर मेहमान से लेकर पंडित जी तक सभी वहां से गायब नजर आ रहे हैं. इस दौरान झमाझम बारिश के बीच दूल्हा-दुल्हन छाता लेकर फेरे लेते नजर आ रहे हैं

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) इंस्टाग्राम पर इस वीडियो giedde नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'डेडिकेशन.' तीन दिन पहले शेयर किए गए इस मजेदार वीडियो को अब तक 17 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इनका डेडिकेशन तो देखो.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'और खा लो कड़ाही में' तीसरे यूजर ने लिखा, 'जरूर कड़ाही में खाना खाते होंगे दोनो.'
 

Met Gala में डेब्यू के बाद वापस मुंबई लौटीं आलिया भट्ट

Featured Video Of The Day
Bengal: BJP MP पर हमले के बाद छिड़ा संग्राम, बीजेपी ने TMC और Mamata Banerjee के खिलाफ किया प्रदर्शन