न्यूयॉर्क सिटी की मैराथन में दौड़ती दिखीं बत्तख, वीडियो देख खुशी से चहक उठे लोग

एक बेहद ही प्यारी बत्तख (Duck) अपने अनोखे कारनामे की वजह से सुर्खियां बटोर रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि न्यूयॉर्क सिटी में आयोजित मैराथन (New York City Marathon) में लोगों के साथ एक बत्तख ने भी भाग लिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस क्यूट वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया है.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर बड़े ही क्यूट वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो देखने के बाद तो लोग उन पर फिदा ही हो जाते हैं. दरअसल इन वीडियोज में कुछ नजारें ऐसे होते हैं, जिस पर नजर जाकर ठहर ही जाती है. इन दिनों फिर से सोशल मीडिया पर एक बेहद ही कमाल का वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. असल में ये वीडियो है ही इतना दिलचस्प कि इसे देखने के बाद आप भी मन ही मन मुस्कुराने लगेंगे.

इस बार सोशल मीडिया पर एक बेहद ही प्यारी बत्तख (Duck) अपने अनोखे कारनामे की वजह से सुर्खियां बटोर रही है. इस तरह का सुपरक्यूट वीडियो शायद ही पहले कभी देखा हो. वीडियो में देखा जा सकता है कि न्यूयॉर्क सिटी में आयोजित मैराथन (New York City marathon) में लोगों के साथ एक बत्तख ने भी भाग लिया. बस अब यही बत्तख लोगों की आंखों का तारा बनी हई है. ये बत्तख भी मैराथन में लोगों के साथ पूरे जोश से दौड़ लगाती दिखीं.

यहां देखिए वीडियो-

.ये भी पढ़ें: छत पर खतरनाक स्टंट दिखा रहे थे बच्चे, वायरल वीडियो देख सहम जाएगा हर कोई

आपको बता दें कि इस बत्तख ने न सिर्फ मैराथन (Marathon) में हिस्सा लिया, बल्कि लोगों के साथ दौड़कर हर किसी का दिल भी जीत लिया. अब सोशल मीडिया पर इसी वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. ये वीडियो Seducktive नामक इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. इसके साथ ही लोग बत्तख की क्यूटनेस की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

सोशल मीडिया (Social Media) पर जैसे ही ये वीडियो शेयर किया गया वैसे ही लोगों भी इस पर दिल जीतने वाले कमेंट करने लगे. एक यूजर ने कहा कि मैराथन में दौड़ती इस बत्तख को देख दिनभर की थकान दूर हो गई. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि कई बार ऐसे लम्हें घट जाते हैं, जिनके बारे में आप सोचते तक नहीं. मगर इन्हीं की वजह से लोगों को खिलखिलाने का मौका मिल जाता है.

Featured Video Of The Day
Right To Education Act में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, 5वीं-8वीं की परीक्षा में फेल होंगे छात्र!