कमल के फूलों से भरी दिखी केरल की ये झील, ड्रोन कैमरे में कैद हुआ ये अद्भुत नज़ारा

कमल के फूलों से भरी एक खूबसूरत झील (lake full of lotus flowers) का मंत्रमुग्ध कर देने वाला नजारा दिखाने वाला एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कमल के फूलों से भरी दिखी केरल की ये झील

इंटरनेट पर कमल के फूलों से भरी एक खूबसूरत झील (lake full of lotus flowers) का मंत्रमुग्ध कर देने वाला नजारा दिखाने वाला एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है. वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक, इसे केरल (Kerala) में कैद किया गया है. आश्चर्यजनक सुंदरता को एक ड्रोन कैमरे (drone camera) से कैद किया गया है जो झील में खिलते हुए कमल का 360-डिग्री दृश्य दिखाता है. यह एक पुराना वीडियो है लेकिन अब वायरल हो रहा है.

गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर सोल एंड फ्यूल नाम के एक यूजर द्वारा शेयर की गई, 16 सेकंड की क्लिप झील में खिलते हुए कई कमल के फूलों के नज़दीकी दृश्य के साथ खुलती है. झील के बीच में खूबसूरत पेड़ों की कतार के साथ दो नौकाएं भी देखी जा सकती हैं.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "ड्रोन ने केरल में कमल से भरी एक खूबसूरत झील को कैमरे में कैद किया."

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए
Topics mentioned in this article