क्या आपने कभी देखी है बिना ड्राइवर सड़क पर दौड़ती कार, अगर नहीं तो यह VIDEO देख लीजिए
अगर आप भी सड़क पर दौड़ती एक ऐसी सरपट कार देख लें, जिसके अंदर कोई भी न हो, तो शायद आप भी अपनी आंखों पर यकीन न करें. जाहिर सी बात इस स्थिति में किसी का भी दिमाग हिल जाए. ऐसा ही एक मामला अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में देखने को मिला, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हाल ही में सैन फ्रांसिस्को पुलिस ने एक कार को रोका जो बंद हेडलाइट्स के चल रही थी. कार के पास जाते ही अंदर झांकने पर पुलिस हैरान रह गई. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरत में है.
यहां देखिए वीडियो
Featured Video Of The Day
Nitish Kumar चुने गए JDU विधायक दल के नेता | Bihar ELections | Oath Ceremony | Breaking News














