चीन में इतनी मुश्किल से मिलता है ड्राइविंग लाइसेंस, VIDEO देख उड़ जाएंगे होश

Chinese Driving Test: हाल ही में वायरल चीन का एक वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. यह वीडियो चीन में होने वाले ड्राइविंग टेस्ट का है, जिसे देखकर लोगों के पसीने छूट रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चीन में इतना मुश्किल है ड्राइविंग टेस्ट? दुनियाभर से आए चौंकाने वाले कमेंट्स

China Driver License Exam: किसी भी देश में ड्राइविंग लाइसेंस लेना आसान नहीं होता है. ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर हर देश के कुछ अपने नियम कानून होते हैं, जिन्हें फॉलो करना जरूरी होता है. लाइसेंस पाने के लिए पहले लिखित परीक्षा और उसके बाद प्रैक्टिल के तौर पर गाड़ी चलवाकर देखा जाता है. इन सभी परीक्षाओं में पास होने के बाद ही लाइसेंस प्राप्त होता है. यूं तो भारत में यह सब आसानी से हो जाता है, लेकिन और देशों में इसके लिए लोगों को अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ड्राइविंग टेस्ट पास करने के लिए लोग एड़ी चोटी का जोर लगाते नजर आ रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

इंटरनेट पर इन दिनों चीन का एक वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. दरअसल, यह वीडियो चीन में होने वाले ड्राइविंग टेस्ट (China's driving test) का है, जिसे देखकर लोगों के पसीने छूट रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को तांसू येगेन (Tansu Yegen) नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'ड्राइवर लाइसेंस एग्जाम स्टेशन इन चाइना (Driver license exam station in China).' हैरान कर देने वाले इस वीडियो को देखकर हर किसी का सिर चकरा रहा है.

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे रास्ते को सफेद रंग से आउटलाइन किया गया है. वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि, कैसे कार जिगजैग ट्रैक पर चलना शुरू करती है. इसके बाद ड्राइवर कार को रिवर्स में करके पार्किंग में ले जाता है. वीडियो में एक सफेद कार को पार्किंग करते दिखाया गया है. हालांकि, इस दौरान वह एक बार भी आउटलाइन को टच नहीं करती है. 48 सेकेंड के इस वीडियो में एक से बढ़ कर एक घुमावदार रास्ते देखे जा सकते हैं. खास बात यह है कि, अगर एक बार भी सफेद लाइन से गाड़ी टच हो गई, तो फिर लाइसेंस मिलने से रहा. इस वीडियो को अब तक 10.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?