धक्का लगाते लगाते अचानक ट्रैक्टर के नीचे आ गया शख्स, आगे का सीन देख लोगों की निकल गईं चीखें

वायरल हो रहे इस वीडियो में आफत में पड़ती ड्राइवर की जान को देखकर लोगों की चीखें तक निकल गईं. अपने रिस्क पर देखें यह वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Tractor Accident Scary Video: जाने अनजाने कई बार ऐसे हादसे हो जाते हैं, जिन्हें देखकर खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. इंटरनेट पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जो कई बार दिल दहला देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें एक शख्स के ऊपर से पूरा का पूरा ट्रक ही गुजर जाता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आफत में पड़ती ड्राइवर की जान को देखकर लोगों की चीखें तक निकल गईं. होश उड़ा देने वाले इस वीडियो को देखने के बाद अब हर कोई ड्राइवर के हाल-चाल पूछ रहा है.

गजब:- जान जोखिम में डालकर चलते ट्रैक्टर के टायर पर सांप की तरह लिपट गया शख्स, लोग बोले- यमराज को चुनौती

यहां देखें वीडियो

गजब:- ऊंची मचान तान कर शख्स ने यूं चलाया ट्रैक्टर, देख भौचक्के रह गए लोग, बोले- अब गियर कैसे बदलोगे

ट्रैक्टर के नीचे आया ड्राइवर (Driver Got Under Tractor)

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे देखते ही देखते एक ट्रैक्टर ड्राइवर की जान आफत में पड़ जाती है. क्लिप में सबसे पहले शख्स ट्रैक्टर से उतरकर उसे धक्का देने की कोशिश कर रहा होता है, लेकिन तभी ट्रैक्टर कंट्रोल से बाहर हो जाता है और अचानक ड्राइवर को अपनी चपेट में ले लेता है. यूं तो ट्रैक्टर का भारी वजन और उसका मोटा पहिया किसी भी इंसान की हड्डियां तोड़ सकता है, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में इस खतरनाक स्थिति पैदा होने के बाद भी शख्स तुरंत उठकर खड़ा हो जाता है, जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं. चौंकाने वाला ये पहलू हर किसी को हैरत में डाल रहा है.

गजब:- गजब का है ये देसी जुगाड़, बाइक के आगे लगा लिया ट्रैक्टर का चक्का, उस पर बैठकर की राजाओं जैसी सवारी

Advertisement

वीडियो देख लोगों के उड़े होश (Tractor Ke Niche Aaya Shaksh)

इस होश उड़ा देने वाली घटना को देखकर अब लोग हैरान हैं और जानना चाहते हैं कि आखिरकार शख्स बच कैसे गया. लोग शख्स की किस्मत और स्थिति दोनों पर ही हैरानी जताते हुए इसे अद्भुत बता रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को enamul___hoqe नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 5 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. 

ये भी देखें:- YouTuber ने बनवा डाला एक पूरा 'शहर' 

Featured Video Of The Day
Chandra Grahan 2025: गहरा भूरा, नारंगी और फिर लाल हो जाएगा चांद... | Lunar Eclipse | Syed Suhail