VIDEO: स्कूटी सवार महिलाओं पर कुत्तों ने बोला धावा, बचने के चक्कर में हुआ तगड़ा एक्सीडेंट

Dogs Attack Video: हाल ही में इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में स्कूटी सवार महिलाओं पर कुत्तों का झुंड हमला (Dogs Attack Video) बोलता नजर आ रहा है. वीडियो में आगे जो होता है, उसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Dogs Attacks Scooty Women: आज के समय में ज्यादातर लोग डॉगी पालना (Pet Dogs) पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर डॉगीज (Dog viral video) से जुड़े वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जो यूजर्स को काफी पसंद आते हैं. इनमें से कुछ वीडियोज में उनका शरारत भरा जिद्दी अंदाज दिल छू लेता है, तो कभी उनका गुस्सा (Angry Dogs) देखने लायक होता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें स्कूटी सवार महिलाओं पर कुत्तों का झुंड हमला (Dogs Attack Video) बोलता नजर आ रहा है. वीडियो में आगे जो होता है, उसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएगे.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, स्कूटी सवार महिलाएं कहीं जा रही होती हैं, इसी बीच कुत्तों का झुंड स्कूटी सवार महिलाओं के पीछे पड़ जाता है. स्कूटी पर एक बच्चा समेच कुल तीन लोग बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में आगे कुत्तों के झुंड से अपनी जान बचाती महिलाएं स्कूटी को तेज रफ्तार से भगाने लगती है, लिहाजा स्कूटी सवार महिलाएं सामने खड़ी कार में टक्कर मार देती हैं. यह पूरा हादसा पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में हादसे को देखकर समझा जा सकता है कि, महिलाओं को काफी चोट आई होगी. वायरल हो रहा यह वीडियो ओडिशा का बताया जा रहा है. 

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'ओडिशा के बेरहामपुर शहर में आवारा कुत्तों के काटने से डरी एक महिला ने अपनी स्कूटी सड़क के किनारे खड़ी कार से टकरा दी. स्कूटी पर तीन लोग थे. घटना में सभी को चोटें आई हैं.' महज 25 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 96.9K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 1 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान