बच्चे को डांस करता देख कुत्तों ने भी ख़ूब की मस्ती, लोगों ने कहा- कितना प्यारा है ये वीडियो

सोशल मीडिया पर अक्सर हमें ऐसे वीडियोज़ देखने को मिल जाते हैं, जो बेहतरीन होते हैं. ऐसे वीडियोज़ हमारे मन को पॉजीटिव रखते हैं. हमेशा देखा जाता है कि आए दिन सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज़ वायरल होते हैं, जिसे देखकर हम बेहद ख़ुश होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर अक्सर हमें ऐसे वीडियोज़ देखने को मिल जाते हैं, जो बेहतरीन होते हैं. ऐसे वीडियोज़ हमारे मन को पॉजीटिव रखते हैं. हमेशा देखा जाता है कि आए दिन सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज़ वायरल होते हैं, जिसे देखकर हम बेहद ख़ुश होते हैं. इंटरनेट की दुनिया में ज़िंदगी बेहतरीन हो गई है. एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा कुत्तों के साथ मस्ती कर रहा है. बच्चा डांस कर रहा होता है, जिसे देख कर कुत्ते भी डांस करने लगते हैं. इस वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. 

देखें वीडियो

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा डांस कर रहा होता है. उसके ठीक सामने दो कुत्ते होते हैं. दोनों कुत्ते भी बच्चे को देखकर उछलने लगते हैं. ये वीडियो डॉग लवर्स के लिए बेहद ख़ास है. इस वीडियो को देखने के बाद आप दो पल के लिए ठहर जाएंगे. ऐसे वीडियोज़ सोशल मीडिया पर बहुत ही कम देखने को मिलते हैं.

इस वीडियो को @VineshKataria नाम के ट्विटर यूज़र ने पोस्ट किया है. अब तक इस वायरल वीडियो को 2.3 मिलियन से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो को 26 हज़ार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है. हज़ारों लोगों ने इस वीडियो पर अपने कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र इस वीडियो पर कहता है- मुझे भी इस डांस स्टेप को सीखना है. वहीं, इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- कितना प्यारा डांस है. बच्चे के साथ डॉग्स भी मस्ती कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Himachal Floods: देवभूमि में मुसीबत...बढ़ी आफत! | Manali Floods | Weather Update