पुर्तगाल में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने रोमी किंग और प्रिंस के ठिकाने पर फायरिंग कराई और धमकी दी थी. रोमी किंग ने एनडीटीवी को बताया कि वे पुर्तगाल में कई वैध व्यवसाय चला रहे हैं और ड्रग्स का आरोप गलत है. फायरिंग की रात रोमी और प्रिंस अपने घर पर थे, ऑफिस बंद था और किसी को कोई चोट नहीं आई थी.