यूं तो आपने अक्सर ही बिल्लियों को कुत्तों से डरते हुए देखा होगा. लेकिन क्या भी आपने किसी कुत्ते को बिल्ली से डरते देखा है? अगर नहीं तो इंटरनेट पर सामने आए इस मजे़दार वीडियो में देख सकते हैं. वीडियो में एक कुत्ता बिल्ली से डर कर बुरी तरह भागता हुआ नज़र आ रहा है. कुत्ते और बिल्ली की लड़ाई को देखकर लोगों को खूब हंसी आ रही है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुकान में सफेद रंग की बिल्ली आराम से बैठी हुई है. तभी अपने मालिक के साथ एक कुत्ता वहां आता है. कुत्ता बिल्ली को देखकर उसपर जोर-जोर से भौंकने लगता है.
कुत्ते को अपने ऊपर भौंकता देखकर बिल्ली को गुस्सा आ जाता है और बिल्ली गुस्से से कुत्ते पर हमला कर देती है. बिल्ली को अपनी तरफ आता देखकर कुत्ता डर कर उल्टे पैर तेज़ी से भागता हुआ नजर आ रहा है.
यहां देखें Video
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो को budabenimkedim नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है.
वीडियो को अब तक 91 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. लोग कमेंट सेक्शन में अपनी-अपनी राय दे रहे हैं और खूब हंस रहे हैं.