कुत्ते को किचन से चुराना था खाना, तो किया गजब जुगाड़, धीरे से खिसकाई कुर्सी और फिर किया कुछ ऐसा - देखें Funny Video

कई बार तो कुत्ते कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसके बारे में हम सोच भी नहीं पाते. सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें खाना खाने के लिए एक कुत्ते ने कुछ ऐसा किया जो आप सो भी नहीं सकते.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कुत्ते को किचन से चुराना था खाना, तो किया गजब जुगाड़, धीरे से खिसकाई कुर्सी और फिर

कुत्तों से हम सभी को प्यार होता है और उनकी हरकतें हमें हंसाती भी है. कई बार तो कुत्ते कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसके बारे में हम सोच भी नहीं पाते. सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें खाना खाने के लिए एक कुत्ते ने कुछ ऐसा किया जो आप सो भी नहीं सकते. कुत्ते का ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. ये वीडियो देखने में भी काफी मजेदार है.

देखें Video:

15 सेकेंड की इस वीडियो क्लिप में आप सबसे पहले एक कुत्ते को चुपके से कुर्सी खिसकाते हुए देखेंगे. देखिए कैसे चालाकी से कुत्ता कुर्सी को धीरे से बिना आवाज किए खिसका रहा है. आगे देखिए अब कुत्ता किचन में कुर्सी पर खड़े होकर बर्तन में रखा खाना खा रहा है. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि कुत्ते ने इतनी मेहनत क्यों कि. कुत्ते को लगी थी भूख और किचन में वो खाने तक पहुंच नहीं पा रहा था, जिसके लिए पहले उसने कुर्सी खींचकर किचन में लाई और फिर उसपर खड़े होकर खाना खाने लगा. तो देखा आपने ये कुत्ता कितना दिमागदार है.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अबतक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- जब आप अपने कुत्ते को एक मिनट के लिए अकेला छोड़ देते हैं.. वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और कुत्ते के दिमाग की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- “मुझे खाना चुराने वाले कुत्तों का एक वीडियो कलेक्शन चाहिए. यह मेरा दिन बना देगा.” दूसरे ने लिखा- "ये विकसित हो रहे हैं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Karawal Nagar में शराब के ठेके, दंगों की छाया और जनता की बेबाक राय | AAP | BJP