सिक्के जमा करने में माहिर है ये डॉगी, 1 मिनट में बना डाला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

कॉकर स्पैनियल नस्ल के इस डॉगी ने मुंह से 23 सिक्कों को 1 मिनट के अंदर गुल्लक में जमा करने का एक अलग ही रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गुल्लक में सबसे अधिक सिक्के डालने का कुत्ते ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

बेजुबानों में सबसे ज्यादा वफादार और समझदार कुत्तों को ही समझा जाता है. यूं तो पालतू जानवरों में सबसे ज्यादा पाले जाने वाले कुत्तों का इंसानों से बेहद गहरा रिश्ता होता है. वे अपने मालिक के प्रति वफादारी और समझदारी दिखाते हुए बड़ी से बड़ी समस्या को हल करने में माहिर होते हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें डॉगी की समझदारी और मालिक के प्रति उनका प्रेम देखते ही बनता है. हाल ही में एक ऐसे ही डॉगी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी समझदारी के चलते आज उसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है. 

यहां देखें पोस्ट

दरअसल, कॉकर स्पैनियल नस्ल के इस डॉगी ने मुंह से 23 सिक्कों को 1 मिनट के अंदर गुल्लक में जमा करने का एक अलग ही रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बताया जा रहा है कि, मुंह से सिक्कों को गुल्लक में जमा करने की ये कला सीखने में कुत्ते को दो साल तक का समय लगा, जिसके बाद आखिर उसने एक मिनट के अंदर मुंह से 23 सिक्के गुल्लक में जमा करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया. 

Advertisement

ब्रिटेन का यह मामला अब सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है. बताय जा रहा है कि, डॉगी ने पिछला 18 सिक्के वाला रिकॉर्ड तोड़कर एक नया रिकॉर्ड कायम कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.  इस डॉगी का नाम लियो बताया जा रहा है, जो कि स्कॉटलैंड के एबरडीन निवासी एमिली एंडरसन के साथ ही रहता है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, यूके के एबरडीन, ग्रेम्पियन में एमिली नाम की महिला के पालतू डॉगी ने 24 फरवरी 2023 को अपने मुंह से एक मिनट में 23 सिक्कों को गुल्लक में डालकर रिकॉर्ड बनाया है.
 

Advertisement

ये भी देखें- दीपिका पादुकोण का शानदार एयरपोर्ट लुक, आप ली लें सकते हैं आइडिया

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?