सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनसे हमें जीवन की बड़ी सीख मिलती है या फिर हमको प्रेरणा मिलती है. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता एक गिलहरी की जान बचाने के लिए (Dog save the life of a squirrel) अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में छलांग लगा देता है. कुत्ते के इस वीडियो (Dog Video) ने हर किसी का दिल जीत लिया है. हर कोई कुत्ते की तारीफ कर रहा है. य़े वीडियो हम इंसानों को भी यही सीख देता है कि हम सभी को मुश्किल वक्त में एक दूसरे की मदद करनी चाहिए.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नाव पर खड़ा एक कुत्ता बड़ी तेजी से नदी में छलांग लगा देता है और फिर कुछ देर बाद आप देखेंगे कि वो पानी में तैरता हुआ वापस आ रहा है और उसके मुंह पर एक गिलहरी बैठी हुई है. जिससे पता चलता है कि कुत्ते ने गिलहरी को बचाने के लिए ही पानी में छलांग लगाई थी और उसकी जान बचाकर उसे वापस ले आया. वीडियो में आप देखिए गिलहरी भी कितनी सहमी हुई कुत्ते के ऊपर बैठी नजर आ रही है.
देखें Video:
इस वीडियो को ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- कुत्ता कूदता है और डूबने वाली गिलहरी की जान बचाता है. सभी के जीवन का मूल्य है. वीडियो ने हर किसी का दिल जीत लिया है. इस वीडियो को अबतक करीब 30 हजार बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हम जानवरों से दूसरों की परवाह करने के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं. दूसरे ने लिखा- यह बहुत प्यारा है शब्दों से परे है.
ये भी पढ़ें-
तेंदुए ने मचाया तहलका, गली में लगा रहा था दौड़, पीछे-पीछे भाग रहे थे लोग और फिर... - देखें Video
सड़क पर बीचोबीच आकर फैल गया अजगर, पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा मंजर, Video देख उड़ जाएंगे होश
इशारों इशारों में : एग्ज़िट पोल छोड़िए, ‘नाराज़गी' वोट बैंक किधर जा रहा है?